A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में कोरोना वायरस के अबतक के 24 घंटे में के सबसे ज्यादा 3137 मामले सामने आए

दिल्ली में कोरोना वायरस के अबतक के 24 घंटे में के सबसे ज्यादा 3137 मामले सामने आए

दिल्ली में एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या ने सबसे बड़ी बढ़त लेते हुए बीते 24 घंटे में 3137 नए केस सामने आए। दिल्ली में अब कोरोना मरीजों के मामले 53116 पहुंच गए है। इस संक्रमण के कारण बीते 24 घंटे में 66 लोगों की मौत गई है।

Coronavirus cases in Delhi till 20th June- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Coronavirus cases in Delhi till 20th June

नई दिल्ली: दिल्ली में एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या ने सबसे बड़ी बढ़त लेते हुए बीते 24 घंटे में 3137 नए केस सामने आए। दिल्ली में अब कोरोना मरीजों के मामले 53116 पहुंच गए है। इस संक्रमण के कारण बीते 24 घंटे में 66 लोगों की मौत गई है। दिल्ली में अब कोरोना की वजह से मृतक संख्या  2035 पहुंच चुकी है। राज्य में बीते 24 घंटे में 13074 लोगों का टेस्ट हुआ था, जिसमे से 3137 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। यानी 23.99% संक्रमित हुए है।

इसके अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने शुक्रवार को आदेश दिया कि घर पर पृथक-वास के तहत कोविड-19 के हरेक मरीजों के लिए पांच दिन संस्थागत पृथक-वास केंद्र में रहना जरूरी होगा। अपने आदेश में उपराज्यपाल ने कहा कि पांच दिन संस्थागत पृथक-वास में रहने के बाद कोविड-19 के बिना लक्षण वाले मरीजों को घर पर पृथक-वास के लिए भेज दिया जाएगा। 

बैजल ने अपने आदेश में कहा, ‘‘घर पर पृथक-वास के तहत प्रत्येक मामले में पांच दिन संस्थागत पृथक-वास में रहना अनिवार्य होगा। इसके बाद बिना लक्षण वाले मरीजों को घर पर पृथक-वास के लिए भेज दिया जाएगा। लक्षण वाले मरीजों को जरूरत पड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।’’ हालांकि, दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि इस फैसले के कारण लोग आगे जांच कराने से कतराएंगे। सरकार के मुताबिक, दिल्ली में घर पर पृथक-वास में कोविड-19 के करीब 8,500 मरीज हैं। ये सभी ऐसे मरीज हैं जिनमें संक्रमण के किसी तरह के लक्षण नहीं मिले या मामूली लक्षण मिले।