नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 160 हो गई है जबकि संक्रमण के मामले 10,000 के पार चले गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के 299 नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अब 5,409 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को जारी बुलेटिन में कहा कि दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 160 हो गई है और संक्रमण के मामले बढ़ कर 10,054 हो गए हैं। यहां रविवार को कोविड-19 के मामले 9,755 थे और मृतक संख्या 148 थी।