दिल्ली में कोरोना वायरस रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार से बढ़ रहा है। बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 1500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं। इन नए मामलों के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 23000 के पार पहुंच गई है। वहीं आज 50 लोगों की मौत इस घातक वायरस की वजह से हुई है। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 600 के पार पहुंच गए है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 1513 आंकड़े सामने आए हैं। यह एक दिन में कोरोना वायरस की सबसे बड़ी संख्या है। ताजा आंकड़ों को मिलाकर राजधानी में कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या 23645 को पार कर गई है। दिल्ली में आज 50 लोगों की मौत इस घातक वायरस के चलते हुई है। इन्हें मिलाकर दिल्ली में कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 606 पहुंच गया है।
देश में कोरोना वायरस मामले 2 लाख के पार
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कुल मामलों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है। हालांकि कोरोना वायरस के नए मामले आने के साथ अब देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के ठीक होने की रफ्तार भी तेजी से बढ़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 8,909 नए मामले दर्ज किए गए हैं और कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 2,07,615 तक पहुंच गया है। दुनियाभर में कुल 7 देशों में कोरोना वायरस के मामले 2 लाख के पार हैं और इस लिस्ट में भारत 7वें नंबर पर है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 217 लोगों की जान भी गई है और देश में इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अब बढ़कर 5815 हो गया है। देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र और गुजरात में हुई हैं, महाराष्ट्र में अबतक 2465 लोगों की जान जा चुकी है जबकि गुजरात में 1092 लोगों की जान गई है।