A
Hindi News दिल्ली Coronavirus: दिल्ली से सामने आए 1320 नए मरीज, कुल मामले बढ़कर हुए 27,654

Coronavirus: दिल्ली से सामने आए 1320 नए मरीज, कुल मामले बढ़कर हुए 27,654

शनिवार को राजधानी दिल्ली से कोरोना वायरस के 1320 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद शहर में अबतक सामने आए कुल मामले बढ़कर 27,654 हो गए। 

India Gate- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

नई दिल्ली. शनिवार को राजधानी दिल्ली से कोरोना वायरस के 1320 नए मरीज सामने आए, जिसके बाद शहर में अबतक सामने आए कुल मामले बढ़कर 27,654 हो गए। इन मामलों में से 16,229 एक्टिव केस हैं, जबकि 761 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को अच्छी बात यह रही कि शहर में किसी की मौत इस बीमारी की वजह से नहीं हुई।

RML ने कोविड-19 के जांच केंद्र का समय घटाया

आरएमएल अस्पताल रविवार से कोविड-19 के मरीजों के लिए चलाए जाने वाले जांच केंद्र का समय घटाएगा ताकि ‘‘जांच के नतीजे लंबित ना रहे।’’ आम आदमी पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार का यह अस्पताल ‘‘त्रुटिपूर्ण’’ जांच नतीजे दे रहा है और रिपोर्ट देने में भी देरी की जा रही है। राममनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक मीनाक्षी भारद्वाज के हस्ताक्षर वाले आदेश में कहा गया है, ‘‘यह फैसला किया गया है कि सात जून से कोविड-19 के लिए जांच केंद्र सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा।’’

यह आदेश शनिवार को जारी हुआ है । इससे पहले अस्पताल में 24 घंटे जांच केंद्र चल रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि जांच करने की जितनी क्षमता है, उससे ज्यादा नमूने अस्पताल को मिले हैं। समय घटाने से अस्पताल को उम्मीद है कि दबाव कम होगा । अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले एक सप्ताह में हमें 400 से ज्यादा नमूने मिले हैं और पिछले दो दिनों में 500 से ज्यादा नमूने आए हैं। हमारे यहां हर रोज 300-350 नमूनों की जांच की क्षमता है।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम जांच नतीजे को लंबित नहीं रखना चाहते इसलिए जांच केंद्र के समय को घटा दिया है। पिछले एक फरवरी से जांच केंद्र 24 घंटे चल रहा है। ’’ बुधवार को आप सरकार ने आरोप लगाया कि अस्पताल कोविड-19 की जांच के ‘त्रुटिपूर्ण’ नतीजे दे रहा है और 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देशों का भी उल्ल्ंघन किया जा रहा । अस्पताल का कहना है कि कोई लंबित रिपोर्ट नहीं है और लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

With inputs from Bhasha