नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अच्छी बात यह है कि सोमवार को पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा कम मरीज मिले। सोमवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 1379 नए मरीज मिले, जिसके बाद शहर में अबतक मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 823 हो गई है।
इन मामलों में से 72 हजार 88 लोग ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गए हैं, जबकि 25,620 एक्टिव केस हैं। सोमवार को कोरोना से संक्रमित 48 लोगों की मौत हुई, अबतक शहर में 3115 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
केजरीवाल की अस्पतालों से अपील, कोविड-19 से स्वस्थ लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अस्पतालों से अपील की है कि वे कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों को 14 दिन बाद प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करें।
ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्लाज्मा बैंक की शुरुआत के बाद पिछले 4-5 दिनों में प्लाज्मा की मांग बढ़ गई है, लेकिन दान करने वाले लोगों की कमी है।
मुख्यमंत्री ने अस्पतालों से अपील की है कि वे अपने स्वस्थ हुए मरीजों को ऐसा करने के लिए उत्साहित करें। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी कोविड-19 के 15,000 बिस्तर हैं जिनमें से 5,100 पर मरीजों का इलाज हो रहा है।