A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, 1796 नए मामले आए सामने, पॉजिटिविटी रेट 2.44 पर्सेंट

दिल्ली में बेकाबू हुआ कोरोना, 1796 नए मामले आए सामने, पॉजिटिविटी रेट 2.44 पर्सेंट

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को कुल 73,590 टेस्ट किए गए और पॉजिटिविटी रेट 2.44 प्रतिशत रही।

Coronavirus, Delhi Coronavirus, Omicron, Omicron Delhi, Omicron Delhi Death- India TV Hindi Image Source : PTI REPRESENTATIONAL दिल्ली में शुक्रवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1796 नए मामले सामने आए।

Highlights

  • दिल्ली में शुक्रवार को कुल 73,590 टेस्ट किए गए और पॉजिटिविटी रेट 2.44 प्रतिशत रही।
  • दिल्ली में इस समय ऐक्टिव मामलों की संख्या 4410 है जबकि अस्पतालों में कुल 226 मरीज भर्ती हैं।
  • अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 82 ऑक्सीजन सपोर्ट पर जबकि 3 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1796 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही शहर में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 14,48,211 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को 467 लोगों द्वारा संक्रमण को मात देने के साथ ही इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 14,18,694 हो गई है। राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटों में किसी की मौत की खबर नहीं आई। दिल्ली में इस वायरस ने अब तक 25,107 लोगों की जान ली है।

2.44 प्रतिशत हुआ पॉजिटिविटी रेट
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को कुल 73,590 टेस्ट किए गए और पॉजिटिविटी रेट 2.44 प्रतिशत रही। दिल्ली में इस समय ऐक्टिव मामलों की संख्या 4410 है जबकि अस्पतालों में कुल 226 मरीज भर्ती हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों में से 82 ऑक्सीजन सपोर्ट पर जबकि 3 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। वैक्सीनेशन की बात करें तो दिल्ली में 1,51,69,669 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है जबकि 1,10,70,939 लोगों को दोनों खुराकें लग चुकी हैं। शुक्रवार को भी दिल्ली में कुल 1,70,595 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।


दिसंबर में कोरोना ने ली 9 लोगों की जान
बता दें कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में मामले तेजी से बढ़े हैं। शुक्रवार को आए मामलों की संख्या 22 मई के बाद से सबसे ज्यादा है। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से दिसंबर में अभी तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जो पिछले 4 महीने में सर्वाधिक है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में नवंबर में कोविड-19 से 7, अक्टूबर में 4 और सितंबर में 5 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए नमूनों में से 54 प्रतिशत में ‘ओमिक्रॉन’ की पुष्टि हुई है।