A
Hindi News दिल्ली कोरोना वायरस: अर्द्धसैनिक बलों के 75 डॉक्टर, 250 सहायक पहुंच रहे हैं दिल्ली

कोरोना वायरस: अर्द्धसैनिक बलों के 75 डॉक्टर, 250 सहायक पहुंच रहे हैं दिल्ली

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा होने और कर्मियों की कमी के मद्देनजर राजधानी वासियों की सेवा के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से अर्द्धसैनिक बलों के कम से कम 75 डॉक्टर तथा 250 चिकित्सा कर्मी यहां आ रहे हैं।

कोरोना वायरस: अर्द्धसैनिक बलों के 75 डॉक्टर, 250 सहायक पहुंच रहे हैं दिल्ली- India TV Hindi Image Source : PTI कोरोना वायरस: अर्द्धसैनिक बलों के 75 डॉक्टर, 250 सहायक पहुंच रहे हैं दिल्ली

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा होने और कर्मियों की कमी के मद्देनजर राजधानी वासियों की सेवा के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से अर्द्धसैनिक बलों के कम से कम 75 डॉक्टर तथा 250 चिकित्सा कर्मी यहां आ रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में महामारी के खिलाफ लड़ाई को तेज करने के लिए रविवार को मंथन किया और उनके 11 दिशानिर्देशों पर सही से क्रियान्वयन के लिए सोमवार को यहां सरकार के विभिन्न विभागों में अनेक बैठकें की गयीं। 

एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 की स्थिति से निपटने में दिल्ली के स्वास्थ्य कर्मियों की मदद करने के लिए 75 डॉक्टर और 250 चिकित्सा सहायक आएंगे। ये सभी असम, तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान आदि जगहों से आ रहे हैं।

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद, डीआरडीओ तथा दिल्ली सरकार के अधिकारियों और नगर निगमों के कर्मियों ने राजधानी में संक्रमण के मामलों में हाल ही में हुई वृद्धि से निपटने के लिए दिये गये 11 दिशानिर्देशों के सुगम क्रियान्वयन के लिए अलग-अलग बैठकें कीं। दिल्ली में अगले कुछ दिन में पहुंचने वाले अर्द्धसैनिक बलों के डॉक्टरों तथा चिकित्सा सहायकों के रहने के बंदोबस्त भी किये जा रहे हैं।