Delhi Corona Update: दिल्ली में लगातार कोरोना को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। दिल्ली में गुरुवार (18 मार्च) को कोरोना के पिछले 24 घंटे में 607 नए मामले सामने आए है जबकि 384 लोग ठीक हुए हैं और 1 कोरोना मरीज की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले 3 हजार के करीब पहुंच चुके हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 607 लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 0.76 प्रतिशत हो गया है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अभी तक कुल 6,45,632 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 6,31,759 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 10,949 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 80253 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। दिल्ली में अभी 1519 लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं, वहीं अभी कंटेनमेंट जोन की संख्या 647 है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, आज (18 मार्च) शाम 7 बजे तक पूरे देश भर में 3,89,20,259 कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है। आज 17,83,303 वैक्सीन की डोज दी गई है।
ये भी पढ़ें:
राम मंदिर में लगाया जाएगा श्रीलंका के सीता एलिया का पत्थर, जानिए क्यों है खास
इन खास रूटों पर चलने वाली Special Trains के परिचालन अवधि में किया गया विस्तार, देखिए पूरी लिस्ट
"मैं भी कोरोना वैक्सीन लगवाऊंगा", किसान नेता राकेश टिकैत का बयान
IMD Alert: होली से पहले मौसम मारेगा पलटी? बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना
सोशल मीडिया पर महिलाओं की नग्न तस्वीर को 24 घंटे में हटाना होगा- रविशंकर प्रसाद