A
Hindi News दिल्ली Coronavirus: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 520 नए मामले, एक मरीज की मौत

Coronavirus: दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 520 नए मामले, एक मरीज की मौत

Coronavirus: स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि बृहस्पतिवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,42,425 हो गई।

Covid19- India TV Hindi Image Source : FILE Covid19

Highlights

  • एक्टिव मरीजों की संख्या 1,935
  • संक्रमण दर-3.44 प्रतिशत

Coronavirus: दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 520 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 3.44 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अपने ताजा बुलेटिन में कहा है कि बृहस्पतिवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,42,425 हो गई। वहीं एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की कुल तादाद बढ़कर 26,289 हो गयी। 

दिल्ली: कोरोना वायरस

  1. नए मामले-520 
  2. मौत-1
  3. संक्रमण दर-3.44%
  4. संक्रमितों की कुल संख्या-19,42,425 
  5. मृतकों की कुल तादाद-26,289

एक्टिव मरीजों की संख्या 1,935

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली में 15,114 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 के मरीजों के लिए निर्धारित 9,490 बिस्तरों में से केवल 117 बिस्तरों पर मरीज हैं। दिल्ली में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 1,935 हो गयी है। इनमें से 1,318 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

देश में एक दिन में 20,139 नए मामले 

वहीं देश में एक दिन में 20,139 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,36,89,989 हो गई। देश में करीब 145 दिन बाद 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 38 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,557 हो गई। देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,36,076 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है।  

 38 मरीजों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 38 मरीजों की जान गई है। इनमें से केरल में 16, महाराष्ट्र में 10, पश्चिम बंगाल में चार, दिल्ली में तीन और असम, बिहार, गोवा, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया। देश में अभी तक संक्रमण से कुल 5,25,557 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,48,001 , केरल के 70,186 , कर्नाटक के 40,125 , तमिलनाडु के 38,028 , दिल्ली के 26,288 , उत्तर प्रदेश के 23,549 और पश्चिम बंगाल के 21,255 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। 

इनपुट- भाषा