नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस की चौथी लहर चल रही है और जांच क्षमता बढ़ा दी गयी है। संक्रमण के दो या इससे ज्यादा मामले आने पर छोटे-छोटे निषिद्ध क्षेत्र (Micro-containment zones) भी तैयार किए जा रहे हैं। सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में महामारी की चौथी लहर चल रही है और सरकार संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत हो गयी है। औचक जांच भी की जा रही है और जांच की क्षमता भी बढ़ायी गयी है। एक दिन में 80,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की गयी जो कि राष्ट्रीय औसत से पांच गुणा ज्यादा है।’’ कोविड-19 संक्रमण से उबर चुके जैन ने ठीक हो चुके लोगों से प्लाज्मा दान करने भी अपील की।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिल्ली के सभी नागरिकों से कोविड-19 के संबंध में उचित व्यवहार अपनाने और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की अपील करता हूं। मुझे लगता है कि संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।’’
कोविड-19 के मामलों और मौत की संख्या में हो रही वृद्धि के बारे में पूछे जाने पर जैन ने कहा, ‘‘पूर्व की लहर की तुलना में इस बार उतनी गंभीर स्थिति नहीं है।’’
गौरतलब है कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3548 नए पॉजिटिव केस मिले जबकि 2936 लोग कोरोना वायरस को हराकर ठीक हो गए। इस दौरान 15 मरीजों की मौत हुई।
दिल्ली में अभी तक कुल 6,79,962 कोरोना वायरस के केस मिले हैं, इनमें से 6,54,277 लोग ठीक हो गए हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस से कुल 11,096 मौतें हुई हैं। फिलहाल, कुल 14,589 एक्टिव केस हैं।