A
Hindi News दिल्ली Corona Update: दिल्ली में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हुए, 24 घंटे में 1094 नए केस, 2 की मौत

Corona Update: दिल्ली में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हुए, 24 घंटे में 1094 नए केस, 2 की मौत

दिल्ली में दो दिनों से कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इन आंकड़ों ने सरकार और जनता की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 22,714  लोगों की कोरोना जांच की गई है। 

Corona Update- India TV Hindi Image Source : PTI Corona Update

Highlights

  • दिल्ली में फिर से कोरोना के मामले बढ़े
  • 24 घंटे में सामने आए 1094 नए केस
  • दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 3,705 हैं।

नई दिल्ली: देश में कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,094 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 640 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है। इस समय दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 3,705 हैं और पॉजिटिविटी रेट 4.82% है। 

दिल्ली में दो दिनों से कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इन आंकड़ों ने सरकार और जनता की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 22,714  लोगों की कोरोना जांच की गई है। जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या 13748 रही है और एंटीजन टेस्ट 8966 हुए हैं। 

हालांकि दिल्ली सरकार का कहना है कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है क्योंकि केस भले ही ज्यादा आ रहे हों लेकिन मरीजों के हॉस्पिटलाइज होने की संख्या कम है। लोगों से कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करने के लिए कहा गया है और मास्क नहीं पहनने पर उन पर 500 रुपए का जुर्माना लगा दिया गया है। 

दिल्ली मेट्रो में भी मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है और कोरोना वैक्सीन लगाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा स्कूलों को बंद करने की जगह केवल उस बिल्डिंग को बंद किया जा रहा है, जिसमें कोरोना का केस सामने आया है।