A
Hindi News दिल्ली दिल्ली: प्राइवेट अस्पताल में 24000 की जगह 8000 में मिलेगा कोरोना बेड? कमेटी ने की सिफारिश

दिल्ली: प्राइवेट अस्पताल में 24000 की जगह 8000 में मिलेगा कोरोना बेड? कमेटी ने की सिफारिश

अभी तक दिल्ली के निजी अस्पताल कोरोना मरीजों से आइसोलेशन बेड के लिए 24000-25000 रुपए, आईसीयू बेड के लिए 34000-43000 रुपए और वेंटीलेटर बेड के लिए 44000-54000 रुपए प्रति दिन के वसूल रहे हैं

<p>Committee recomends to reduce Corona bed, ICU and...- India TV Hindi Image Source : AP Committee recomends to reduce Corona bed, ICU and Ventilator price to one third in Delhi Private Hospitals

नई दिल्ली। कोरोना मरीजों के उपचार के लिए निजी अस्पतालों में बेड की दरों को तय करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जिस कमेटी का गठन किया था उस कमेटी ने अपनी सिफारिशें सौंप दी हैं और वेंटीलेटर बेड की कीमत को 54000 रुपए प्रति बेड से कम करके 18000 रुपए प्रति बेड करने का सुझाव दिया है। 3 दिन पहले ही इस कमेटी का गठन किया गया था और दिल्ली के निजी अस्पतालों में कोरोना बेड की दरों को तय करने के लिए सुझाव देने को कहा गया था।

कमेटी ने अपने सुझाव में कहा है कि निजी अस्पताल में आइसोलेशन बेड की दर 8000-10000 रुपए, आईसीयू बेड की दर 13000-15000 रुपए तथा वेंटीलेटर बेड की दर 15000-18000 रुपए प्रति दिन होनी चाहिए, इसमें पीपीई किट की कीमत भी शामिल होगी।

अभी तक दिल्ली के निजी अस्पताल कोरोना मरीजों से आइसोलेशन बेड के लिए 24000-25000 रुपए, आईसीयू बेड के लिए 34000-43000 रुपए और वेंटीलेटर बेड के लिए 44000-54000 रुपए प्रति दिन के वसूल रहे हैं और ऊपर से पीपीई किट के पैसे 5-10 गुना अधिक कीमत पर वसूल रहे हैं। केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार अगर इस कमेटी की सिफारिशें मानती है तो निजी अस्पतालों को मौजूदा कीमत से एक तिहाई कीमत पर कोरोना मरीजों का उपचार करने पर मजबूर होना पड़ेगा।  

राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान के लिए अब टेस्टिंग को बढ़ाया गया है और पिछले 24 घंटे के दौरान ही 8726 टेस्ट किये गए हैं जिसमें 2877 लोग पॉजिटिव मिले हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 321302 टेस्ट हो चुके हैं, यानि अभी तक कोरोना टेस्ट के बाद दिल्ली में 15.55 लोग पॉजिटिव मिले हैं।