नई दिल्ली. देश की राजधानी नई दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को राजधानी नई दिल्ली में कोरोना वायरस के 2737 नए मरीज मिले, 1528 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल रहे जबकि 19 मरीजों की मौत हो गई। गुरुवार को नए मरीज मिलने के बाद दिल्ली शहर में अबतक सामने आए कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 82 हजार 306 हो गई है।
कुल मामलों में से 1 लाख 60 हजार 114 लोग कोरोना बीमारी को मात देने में सफल रहे हैं, 4500 लोगों की मौत हो गई है, जबकि इस वक्त राजधानी दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 17 हजार 692 है। दिल्ली सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली के कोविड अस्पतालों में इस वक्त 9663 बेड खाली हैं। कोविड केयर सेंटर्स में 6175 बेड जबकि कोविड हेल्थ सेंटर्स में 221 बेड खाली हैं। इस वक्त दिल्ली शहर में 9135 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
आपक बता दें कि दिल्ली शहर में 67 दिन बाद एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले आए हैं। सितंबर में यह लगातार तीसरा दिन है जब दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।