नई दिल्ली: एलजी को दी गई तिहाड़ की रिपोर्ट पर AAP का बयान सामने आया है। आप सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, 'तिहाड़ की रिपोर्ट से भाजपा की साजिश दिख गई है। कोई भी डॉक्टर बता देगा कि 300 शुगर लेवल खतरनाक होता है। भाजपा के कहने पर केजरीवाल को जेल में मारने की साजिश चल रही है।'
आतिशी ने कहा, 'CM केजरीवाल को इन्सुलिन देने में जेल प्रशासन को क्यों दिक्कत है। CM केजरीवाल 12 साल से इन्सुलिन ले रहे हैं। केजरीवाल जेल जाने से पहले 50 यूनिट इन्सुलिन रोज लेते थे।'
क्या है पूरा मामला?
दरअसल LG को तिहाड़ जेल से मिली रिपोर्ट में एक बार फिर से कहा गया है कि केजरीवाल को इन्सुलिन की जरूरत नहीं है। RML के डॉक्टर की निगरानी में केजरीवाल को ओरल मेडिसिन दी जा रही हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल का शुगर लेवल कभी भी 300 या 300 के पार नहीं पहुंचा है। केजरीवाल का अधिकतम शुगर लेबल सिर्फ एक दिन 280 पहुंचा था।' 12 अप्रैल को केजरीवाल का शुगर लेवल 280 था। 18 अप्रैल को केजरीवाल का शुगर लेवल 167 था।
हेल्थ रिपोर्ट में क्या?
तिहाड़ जेल प्रशासन ने केजरीवाल की हेल्थ रिपोर्ट LG को सौंपी है। केजरीवाल की हेल्थ रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि केजरीवाल ने गिरफ्तारी से पहले ही इंन्सुलिन बंद कर थी। तेलंगाना के किसी डॉक्टर से केजरीवाल अपना इलाज करा रहे थे। केजरीवाल डायबिटीज के लिए सिर्फ एक दवा खा रहे थे। तिहाड़ जेल प्रशासन की रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉक्टरों ने चेकअप के बाद कहा है कि केजरीवाल को इंन्सुलिन की जरूरत नहीं है। तिहाड़ जेल प्रशासन की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि आम आदमी पार्टी बेवजह केजरीवाल की सेहत पर भ्रम फैला रही है।
ये भी पढ़ें:
Fact Check: क्या लोकसभा चुनावों के दौरान CM धामी ने उत्तराखंड में बांटे रुपए? जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
Exclusive: 4 जून को अशोक गहलोत क्यों पछताएंगे? राजस्थान के CM भजनलाल ने बताया