A
Hindi News दिल्ली दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट की जारी, इन्हें मिला टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की 5वीं लिस्ट की जारी, इन्हें मिला टिकट

दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की है। इसके साथ ही कांग्रेस ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

Delhi Assembly Election 2024: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी की है। कांग्रेस ने तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी और रोहतास नगर से सोरेश वाटी चौहान को टिकट दिया है। इससे पहले कांग्रेस ने अपने 68 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया था। दो और उम्मीदवारों के नाम के साथ कांग्रेस ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।

चौथी लिस्ट में 5 प्रत्याशियों के नाम

इससे पहले कांग्रेस ने बुधवार देर रात को प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में कांग्रेस ने पांच प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। बवाना से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सुमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धनक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को टिकट दिया गया।

संदीप दीक्षित VS अरविंद केजरीवाल

कांग्रेस ने इससे पहले तीसरी लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। गत 24 दिसंबर को पार्टी ने 26 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की थी। पार्टी ने दिसंबर की शुरुआत में 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें नई दिल्ली से पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा गया था। वह आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे रहे हैं।

फरहाद सूरी VS मनीष सिसोदिया

कांग्रेस ने जंगपुरा से फरहाद सूरी को टिकट दिया गया है। यह सीट आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की है। इसके अलावा, सीमापुरी से राजेश लिलोठिया और उत्तम नगर से मुकेश शर्मा को भी उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी।

ये भी पढ़ें-

संभल: बिजली चोरी में मस्जिद और मदरसे भी पीछे नहीं, लगा 11 करोड़ का भारी जुर्माना

दिल्ली चुनाव: नामांकन पर्चा भरने लिए तिहाड़ से बाहर आए ताहिर हुसैन, दिल्ली दंगा मामले में आरोपी