A
Hindi News दिल्ली 'उन्होंने दिल्ली को फ्री पानी देने के वादे को सीरियसली ले लिया', संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज

'उन्होंने दिल्ली को फ्री पानी देने के वादे को सीरियसली ले लिया', संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई बारिश के कारण ड्रेन में गिरने से एक महिला और उसके बच्चे की मौत हो गई। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भाजपा को दिल्लीवासियों से कोई मतलब नहीं है।

congress leader Sandeep Dixit took a dig at Arvind Kejriwal and bjp- India TV Hindi Image Source : ANI संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। इस बीच पूर्वी दिल्ली में मां और उसके बेटे की डूबने के कारण मौत हो गई। इसे लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने शनिवार को कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा और आम आदमी पार्टी के लोगों को दिल्ली की जनता की परवाह नहीं है। बता दें कि गुरुवार को मयूर विहार फेज 3 में मां और बेटे की हुई मौत के बाद यहां लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान संदीप दीक्षित लोगों से मिलने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा और आम आदमी पार्टी ये दोनों ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटी हुई हैं।

भाजपा और आप को दिल्लीवासियों की नहीं पड़ी

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता की परवाह दोनों ही पार्टियों को नहीं हैं। चुनी गई सरकार और अधिकारियों को इस घटना से कुछ सीख लेनी चाहिए। आम आदमी पार्टी सिर्फ चुनाव जीतने की फिक्र करती है। उन्हें दिल्ली की जनता से कुछ लेना-देना नहीं है। बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के उपराज्यपाल के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एलजी विनय कुमार सक्सेना के इस्तीफे की मांग की। बता दें कि जलभराव के कारण मां और बच्चे के डूबने को लेकर आम आदमी पार्टी की तरफ से यह विरोध प्रदर्शन किया गया। इस घटना के लेकर आम आदमी पार्टी और एलजी के बीच भी विवाद सामने आई।

आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा कि डीडीए के ड्रेन में गिरने के कारण एक मां और बच्चे की मौत हो गई है। डीडीए पूरी तरह से उपराज्यपाल के अधीन आता है। मां और बच्चे की मौत के लिए डीडीए और एलजी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि एलजी ने दिल्ली की जनता का काम करना बंद कर दिया है और मंत्रियों को प्रेम पत्र लिखने में व्यस्त हैं। लेकिन वे डीडीए और नियम-कानून की जिम्मेदारी नहीं निभा पा रहे हैं। एलजी सर, कृपया दोषियों पर कार्रवाई करें और अपना इस्तीफा दें। आप के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि एलजी को डीडीए के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए।