नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है। अब आधी रात से सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमत एक रुपये प्रतिकिलो की दर से बढ़ा दिया है। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में सीएनजी के दामों में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत नहीं बढ़ाई गई है।
दिल्ली में 75.09 रुपये प्रति किलो हुई सीएनजी
राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.09 रुपये प्रति किलो थी जो अब बढ़कर 75.09 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 78.70 रुपये प्रति किलो थी जो बढ़कर 79.70 रुपये प्रति किलो हो गई है। वहीं गुरुग्राम के लोगों को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि वहां सीएनजी के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं।
मार्च में कीमतों में हुई कटौती
आपको बता दें कि इसी साल मार्च महीने में सीएनजी के दाम में 2.50 रुपये की कटौती की गई थी। इससे दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी, हरियाणा और राजस्थान में ऑटो-टैक्सी और सीएनजी वाहन मालिकों को काफी राहत मिली थी।
सीएनजी की बढी हुई कीमत
शहर | पुरानी कीमत/प्रति किलो | नई कीमत/प्रति किलो |
दिल्ली | 74.9 रुपये | 75.09 रुपये |
नोएडा | 78.70 रुपये | 79.70 रुपये |
ग्रेटर नोएडा | 78.70 रुपये | 79.70 रुपये |
गाजियाबाद | 78.70 रुपये | 79.70 रुपये |
मेरठ | 79.08 रुपये | 80.08 रुपये |