नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में अब अयोध्या को भी जोड़ दिया गया है। सीएम केजरीवाल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वेलंकनी चर्च को भी इस लिस्ट में शामिल किया जा रहा है। अयोध्या को तीर्थ योजना में शामिल करने के बाद अब दिल्ली के बुजुर्ग भी इस योजना का लाभ उठाते हुए अयोध्या में रामलला के दर्शन कर सकेंगे। सीएम केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया है।
सीएम केजरीवाल ने कहा-दिल्ली के लोगों के लिए आज एक खुशखबरी है, आपको याद है पिछले महीने मैं अयोध्या जी गया था, वहां पर श्रीराम लला के दर्शन हुए, बहुत अच्छा लगा, जब वहां से बाहर निकला तो मन में आया कि हे भगवान मुझे इतनी योग्यता देना की देश के हर व्यक्ति को अयोध्या के दर्शन करा सकूं, जब दिल्ली लौटा तो हमने दिल्ली की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में अभी तक 12 स्थान थे, अब उसमें अयोध्या को भी जोड़ दिया है।'
अरविंद केजरीवाल ने कहा-'दिल्ली का रहने वाला कोई भी बजुर्ग इस योजना का लाभ उठा सकता है और अपने साथ अपने घर के किसी युवा व्यक्ति को भी लेकर जा सकता है। उनके आने का जाने का पूरा खर्च सरकार उठाती है।उन्हें एसी ट्रेन से लेकर जाते हैं, एसी होटल में ठहराते हैं और खाने-पीने का पूरा खर्च सरकार उठाती है, अबतक 36 हजार लोग इसका लाभ उठा चुके हैं।'
अरविंद केजरीवाल ने कहा-'दिल्ली से अयोध्या के लिए पहली ट्रेन 3 दिसंबर को जाएगी, उसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, जो लोग जाना चाहते हैं वे दिल्ली सरकार के ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो गया तो और ट्रेन लगा देंगे, सब लोग इसके लिए आवेदन करें।'
वहीं केजरीवाल ने वेलंकनी चर्च का भी जिक्र किया और कहा-' हमारे जो क्रिश्चियन भाई हैं उनकी डिमांड थी कि उनका कोई स्थान इस लिस्ट में नहीं है, इसलिए वेलंकनी चर्च को भी इस लिस्ट में शामिल किया जा रहा है