A
Hindi News दिल्ली 'LG से कहकर विजेंद्र गुप्ता करा दें ये काम, पार्टी उनके खिलाफ नहीं लड़ेगी चुनाव,' सीएम आतिशी ने दिया अनोखा प्रस्ताव

'LG से कहकर विजेंद्र गुप्ता करा दें ये काम, पार्टी उनके खिलाफ नहीं लड़ेगी चुनाव,' सीएम आतिशी ने दिया अनोखा प्रस्ताव

दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता को अनोखा प्रस्ताव दिया है। आतिशी ने कहा कि विजेंद्र गुप्ता उपराज्यपाल (LG) से एक काम करवा दें तो वह खुद उनके लिए चुनाव प्रचार करेंगी।

Delhi CM Atishi and BJP leader Vijendra Gupta- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO दिल्ली की सीएम आतिसी और बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली में अगले साल के शुरुआती की महीनों में विधानसभा के चुनाव हैं। चुनाव को लेकर अभी से बयान-बाजी चालू हो गई है। बस मार्शलों की नियुक्ति को लेकर दिल्ली सीएम आतिशी ने LOP विजेंद्र गुप्ता को अनोखा प्रस्ताव रखा है। 

सीएम आतिशी खुद करेंगी उनके लिए प्रचार

दिल्ली की सीएम आतिशी ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि अगर विजेंद्र गुप्ता LG से बस मार्शलों की नियुक्ति का प्रस्ताव पास करवा दें तो आम आदमी पार्टी उनके के खिलाफ चुनाव में कोई केंडिडेट खड़ा नहीं करेंगी। उल्टा मुख्यमंत्री खुद विजेंद्र गुप्ता के लिए चुनाव प्रचार करेंगी।

एक सीट छोड़ना कोई बड़ी बात नहीं- आतिशी

सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता इन बस मार्शलों को नियुक्त करवा दें। पार्टी के लिए लिए एक सीट कोई बड़ी बात नहीं है।

सदन से बाहर गए बीजेपी विधायक

दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने के कुछ ही मिनटों बाद शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक सदन से बाहर चले गए। विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल के नियम 280 के तहत उठाए जाने वाले मुद्दों को सूचीबद्ध सदस्यों द्वारा पढ़ा हुआ मान लिए जाने की घोषणा किए जाने के बाद विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया। 

बस मार्शलों को नौकरी से हटाने के मुद्दे पर हुई चर्चा

उन्होंने इस बात पर भी विरोध जताया कि तीन दिवसीय सत्र में प्रश्नकाल की व्यवस्था नहीं की गई, ताकि विधायक सरकार से सवाल कर सकें। विधानसभा की शुरुआत पिछले साल बस मार्शलों को उनकी नौकरी से हटाने के मुद्दे पर चर्चा के साथ हुई।