A
Hindi News दिल्ली केजरीवाल ने दिल्ली में Coronavirus से मौतों को लेकर स्वास्थ्य सचिव से रिपोर्ट मांगी

केजरीवाल ने दिल्ली में Coronavirus से मौतों को लेकर स्वास्थ्य सचिव से रिपोर्ट मांगी

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिव से शहर में पिछले दो हफ्तों में कोविड-19 से हुई मौत के लिए जिम्मेदार कारकों पर विस्तृत विश्लेषणात्मक रिपोर्ट मांगी है

CM Arvind Kejriwal seeks report from health secy on COVID-19 deaths- India TV Hindi Image Source : PTI CM Arvind Kejriwal seeks report from health secy on COVID-19 deaths

नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिव से शहर में पिछले दो हफ्तों में कोविड-19 से हुई मौत के लिए जिम्मेदार कारकों पर विस्तृत विश्लेषणात्मक रिपोर्ट मांगी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली में पिछले दो हफ्तों में 736 मौत हुई जिनमें से 397 लोगों की जुलाई के पहले हफ्ते में इस बीमारी से मौत हुई थी।

अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट मांगने का मकसद राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों को घटाने के लिए सभी संभव कदम उठाना है। दिल्ली में अब तक कोविड-19 से कुल 3,165 लोगों की मौत हुई है। वहीं मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,008 नये मामले सामने आए। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 1.02 लाख से अधिक हो गई है।

उल्लेखनीय है कि 23 जून को दिल्ली में 24 घंटे में सबसे अधिक 3,947 नये मामले सामने आए थे लेकिन पिछले कुछ दिनों में नये मामलों में उतार-चढाव आया है और आंकड़ों में कोई खास रूझान नजर नहीं आया है। शहर में 28 जून से लेकर छह जुलाई तक कोविड-19 के नये मामले इस प्रकार रहे :28 जून (2,889), 29 जून (2,084), 30 जून(2,199) और एक जुलाई (2,442), दो जुलाई (2,373), तीन जुलाई (2,520),चार जुलाई (2,505), पांच जुलाई (2,244) और छह जुलाई (1,379)।

सोमवार को दिल्ली में मृतकों की संख्या 3,115 थी। मंगलवार के बुलेटिन के अनुसार, मृतक संख्या 3,165 हो गई और संकमण के कुल मामले बढ़ कर 1,02,831 हो गए। इस बीच दिल्ली सरकार के कोविड-19 समर्पित अस्पताल राजीव गांधी सुपर स्पेशलियटी अस्पताल को आईसीएमआर से 200 मरीजों पर प्लाज्म थेरेपी करने की मंजूरी मिल गयी।