A
Hindi News दिल्ली अपनी पसंद का अस्पताल चुनने की न करें जिद, केजरीवाल की दिल्ली की जनता से अपील

अपनी पसंद का अस्पताल चुनने की न करें जिद, केजरीवाल की दिल्ली की जनता से अपील

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वे अपनी पसंद का अस्पताल चुनने की जिद न करें बल्कि जहां भी बेड उपलब्ध है वहां भर्ती हो जाएं।

अपनी पसंद का अस्पताल चुनने की न करें जिद, केजरीवाल की दिल्ली की जनता से अपील- India TV Hindi Image Source : ANI अपनी पसंद का अस्पताल चुनने की न करें जिद, केजरीवाल की दिल्ली की जनता से अपील

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वे अपनी पसंद का अस्पताल चुनने की जिद न करें बल्कि जहां भी बेड उपलब्ध है वहां भर्ती हो जाएं। एलजी के साथ मीटिंग के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान करते समय केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से यह अपील की। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज भी जो दिल्ली के अंदर परिस्थिति है, और जो अस्पताल का प्रबंधन फिलहाल कंट्रोल में है, दिल्ली में अस्पताल बेड्स की कमी नहीं है, फिलहाल 5000 से ज्यादा बेड खाली हैं। 

उन्होंने जनता से यह आग्रह किया कि वो महामारी के इस दौर में सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा-'जनता से निवेदन है, कि अगर कुछ अस्पतालों में बेड भर गए हैं और आप आग्रह करते हैं कि उसी अस्पताल में ही जाना है तो उससे परेशानी बढ़ रही है। इस वक्त इतनी बड़ी महामारी में सबसे बड़ी प्राथमिकता बीमार व्यक्ति को उपचार दिलाना है और इसके लिए उसे कहीं न कहीं बेड मिलना चाहिए चाहे वह सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट। लोगों से अपील है कि अपनी पसंद के अस्पताल में ही बेड लेने की जिद ना करें।' 

 केजरीवाल ने कहा-'रोज मामले बढ़ते जा रहे हैं और इसको कंट्रोल करने के लिए आज एलजी साहब के साथ बैठक हुई है, सबने मिलकर फैसला लिया है कि वीकेंड में दिल्ली के अंदर कर्फ्यू लगाया जाएगा, वर्किंग दिनों के दौरान लोगों को काम पर जाना होता है, लेकिन वीकेंड पर लोग मनोरंजन के लिए निकलते हैं और ऐसे में चेन तोड़ने के लिए वीकेंड में कर्फ्यू लगाया जा रहा है।'