दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर मंगलवार को सीआईएसएफ के एक जवान ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल रैंक के जवान की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। अधिकारियों ने कहा कि शाम करीब पौने चार बजे आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के बाथरूम में जवान ने अपनी सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मार ली।
पिछली साल ITBP के जवान ने सुसाइड कर लिया था
यह पहली बार नहीं हुआ है कि किसी जवान ने खुद को गोली मार ली है। ऐसी खबरें अक्सर आती रहती हैं। हर मामले की जांच होने की बात कही जाती है, लेकिन मामला हर बार ठंडे बस्ते में पड़ जाता है। इस मामले की भी पुलिस जांच करने की बात कह रही है। ऐसा ही मामला पिछले साल जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से आया था। ITBP के जवान ने पहले अपने तीन साथियों को गोली मारकर घायल कर दिया था, फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
घटनास्थल पर हो गई थी मौत
अधिकारी ने बताया था कि ITBP के जवान ने अपनी इंसास सर्विस राइफल से खुद को भी गोली मारी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जवान भूपेंद्र सिंह आईटीबीपी की आठवीं बटालियन में कार्यरत था। अधिकारी ने बताया था कि आईटीबीपी की ओर से कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।