A
Hindi News दिल्ली Chandni Chowk Election Result 2024: चांदनी चौक में प्रवीण खंडेलवाल और जेपी अग्रवाल के बीच कांटे की टक्कर, कौन चल रहा आगे?

Chandni Chowk Election Result 2024: चांदनी चौक में प्रवीण खंडेलवाल और जेपी अग्रवाल के बीच कांटे की टक्कर, कौन चल रहा आगे?

दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर बीजेपी से प्रवीण खंडेलवाल और कांग्रेस से जेपी अग्रवाल मैदान में हैं। दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला नजर आ रहा है।

Chandni Chowk Election Results- India TV Hindi Image Source : INDIA TV GFX प्रवीण खंडेलवाल और जेपी अग्रवाल के बीच मुकाबला

नई दिल्ली: दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर मुकाबला दिलचस्प है। बीजेपी ने यहां से व्यापारी प्रवीण खंडेलवाल को चुनावी मैदान में उतारा है। प्रवीण का मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता जेपी अग्रवाल से है। प्रवीण खंडेलवाल व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन कनफेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स के महासचिव हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से 1980 में बीए और 1983 में एलएलबी किया था। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार जेपी अग्रवाल की चांदनी चौक सीट पर काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है। वह उत्तर पूर्वी दिल्ली और चांदनी चौक का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं और कांग्रेस के सीनियर नेता है। उन्होंने 8 बार लोकसभा चुनाव लड़ा है, जिसमें 4 बार जीत हासिल की है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की है।

पिछले चुनावों में कौन जीता?

2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के हर्षवर्धन ने 228,145 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। उन्हें 53.00 % वोट शेयर के साथ 519,055 वोट मिले थे। उन्होंने कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल को को हराया था, जिन्हें 290,910 वोट (29.66 %) मिले थे। 

2014 के लोकसभा चुनाव में भी हर्षवर्धन ने इस सीट से जीत हासिल की थी। 2014 के लोकसभा चुनाव में हर्षवर्धन को 44.58 % वोट शेयर के साथ 437,938 वोट मिले थे। AAP उम्मीदवार आशुतोष को 301,618 वोट (30.71 %) मिले थे। डॉक्टर हर्षवर्धन ने आशुतोष को 136,320 वोटों के अंतर से हराया था।