A
Hindi News दिल्ली दिल्ली-एनसीआर की हवा फिर हुई 'जहरीली', GRAP-IV लागू, जानिए किन कामों पर लगी पाबंदी

दिल्ली-एनसीआर की हवा फिर हुई 'जहरीली', GRAP-IV लागू, जानिए किन कामों पर लगी पाबंदी

केंद्र सरकार ने बिगड़ती वायु गुणवत्ता के बीच दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के चौथे चरण के तहत प्रतिबंध लागू किए।

दिल्ली में GRAP-IV लागू- India TV Hindi Image Source : FILE-ANI दिल्ली में GRAP-IV लागू

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार से जहरीली हो गई है। इसकी वजह से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने GRAP-IV लागू कर दिया है। इसके तहत दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में कई प्रतिबंध बढ़ा दिए गए हैं। दिल्ली और एनसीआर में हवा की गुणवत्ता की निगरानी करने वाली केंद्र सरकार की संस्था वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने फिर से कड़े उपाय जारी किए हैं क्योंकि क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। घने कोहरे की स्थिति और बढ़ते प्रदूषण के स्तर के कारण दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) चरण- 4 के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं। 

ग्रेप-4 लागू होने से लगी कई चीजों पर पाबंदी

दिल्ली प्रदूषण पर सीएक्यूएम ने ग्रेप स्टेज-III और स्टेज-IV के तहत सभी कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्णय लिया है। सीएक्यूएम के आकलन से पता चला कि प्रदूषण के स्तर में योगदान देने वाले विभिन्न कारकों के साथ, वायु गुणवत्ता में महत्वपूर्ण गिरावट आई है।  


ग्रैप-4 लागू होने के बाद रहेगा इन चीजों पर प्रतिबंध

  1. दिल्ली-एनसीआर में सभी प्रकार के ट्रकों की आवाजाही पर प्रतिबंध।
  2. केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े ट्रकों को दिल्ली-एनसीआर में आने की इजाजत मिलेगी।
  3. सभी प्रकार के निर्माण कार्यों और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी। इसमें विकास कार्य भी शामिल हैं।
  4. स्कूलों को सभी कक्षाएं हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) में संचालित करना होगा।
  5. सरकारी कार्यों में 50 प्रतिशत कर्मचारी ही काम पर जा सकेंगे। बाकी के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा।

बता दें कि 14 जनवरी को दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI)  275 था जो 15 जनवरी को तेजी से बढ़ते हुए 386 दर्ज किया गया। AQI शाम 5:00 बजे 393 और 6:00 बजे 396 हो गया। 
 

दिल्ली में छाया रहा घना कोहरा

राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बुधवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो जाने के कारण 100 से अधिक उड़ानों और 26 रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हुआ। दिल्ली में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है। सुबह यहां बेहद ठिठुरन रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे सफदरजंग में मध्यम कोहरे और हल्की हवा के बीच न्यूनतम दृश्यता 200 मीटर और पालम में घने कोहरे और धीमी हवा के बीच न्यूनतम दृश्यता 150 मीटर दर्ज की।