दिल्ली के अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट आईजीआई पर फ्लाइट में बम की कॉल मिली। दरभंगा से दिल्ली आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट में बम की कॉल थी। पुलिस के मुताबिक, ये कॉल हॉक्स निकली। कॉल करने वाले का पुलिस पता लगा रही है।
एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतरा विमान
स्पाइसजेट के रिजर्वेशन ऑफिस में दरभंगा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान SG 8946 में बम होने की सूचना मिली। विमान शाम 6:00 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतरा। विमान को एक अलग खाली जगह में ले जाया गया। यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है और सुरक्षा एजेंसियां विमान की गहन तलाशी ले रही है।
सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया
डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्ली ने बताया, आईजीआई एयरपोर्ट कंट्रोल रूम में दरभंगा से दिल्ली की एक उड़ान के संबंध में बम की धमकी वाली कॉल प्राप्त हुई, जो IGI एयरपोर्ट पर उतरने वाली थी। जांच में कॉल फर्जी पाई गई। हालांकि, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया।