A
Hindi News दिल्ली दिल्ली के 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले कौन? पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली के 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले कौन? पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली पुलिस ने जांच में यह पाया है कि तीन स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल उनके खुद के छात्रों द्वारा ही भेजे गए थे। इसकी जो वजह सामने आई है वह हैरान करने वाली है।

delhi school, bomb threat- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

नई दिल्ली: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की टीम ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने जांच में पाया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम तीन स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल उनके खुद के छात्रों द्वारा ही भेजे गए थे।

परीक्षा कैंसिल कराना चाहते थे छात्र

जिन स्कूलों को बम की धमकी दी गई उनमें कुछ नामी स्कूल भी हैं। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक नामी स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों ने बम से उड़ाने की धमकी वाला ई-मेल इसलिए भेजा क्योंकि वे चाहते थे कि परीक्षाएं स्थगित कर दी जाएं।

पुलिस ने वॉर्निंग देकर छोड़ा

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों स्टूडेंट्स ने पूछताछ में बताया कि उन्हें यह आइडिया हाल के दिनों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने की घटनाओं से मिला। इसके बाद उन्होंने इस तरह की धमकी दी। हालांकि छात्रों के माता-पिता को वॉर्निंग देकर छात्रों को जाने दिया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। वहीं दिल्ली पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि रोहिणी और पश्चिम विहार स्थित दो और स्कूलों को उनके छात्रों द्वारा धमकी भरे ईमेल भेजे गए। कारण एक ही था - छात्र चाहते थे कि स्कूल बंद हो।

हाल के दिनों में इस तरह की घटनाएं बढ़ीं

हाल के दिनों में बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। कभी एयरपोर्ट्स को उड़ाने की धमकियां मिलती हैं तो कभी स्कूलों को। राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को भी दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। पिछले दो सप्ताह में इस तरह की छठी घटना है। हालांकि बम की धमकी मिलने के बाद तमाम प्रोटोकॉल का इस्तेमाल करते हुए सुरक्षकर्मयों ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। (इनपुट-भाषा)