A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में सभी लोकसभा सीटें जीती बीजेपी, फिर भी घटा वोट शेयर, AAP को मिला उछाल

दिल्ली में सभी लोकसभा सीटें जीती बीजेपी, फिर भी घटा वोट शेयर, AAP को मिला उछाल

दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर एक बार फिर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है। हालांकि, सातों सीटों पर विजई बीजेपी का यहां वोट का आंकड़ा पिछले चुनावों की तुलना में दो प्रतिशत गिर गया।

दिल्ली में बीजेपी-आप के वोट शेयर क्या रहे?- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में बीजेपी-आप के वोट शेयर क्या रहे?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एक भी लोकसभा सीट जीतने में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP)  सफल नहीं हो पाई। यहां की सभी 7 लोकसभा सीटों पर एक बार फिर बीजेपी ने कब्जा जमा लिया है। हालांकि, आम आदमी पार्टी के लिए राहत की बात यह रही कि इस बार के चुनाव में उसके मत प्रतिशत में 2019 के चुनावों की तुलना में लगभग 6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि सातों सीटों पर विजई बीजेपी का यहां आंकड़ा पिछले चुनावों की तुलना में दो प्रतिशत गिर गया। 

दिल्ली में आप-कांग्रेस विफल

कांग्रेस ने दिल्ली में तीन सीट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह एक भी सीट नहीं जीत पाई और 2019 के चुनाव की तुलना में उसका मत प्रतिशत तीन अंक से अधिक घट गया। भाजपा को 54.35 प्रतिशत मत मिले और उसने लगातार तीसरी बार दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीट कब्जा जमाया।

पिछले चुनाव में AAP का वोट %?

वर्ष 2019 में यह आंकड़ा 56.7 प्रतिशत और 2014 में 46.6 प्रतिशत था। पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली और दक्षिण दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ने वाली AAP एक भी सीट नहीं जीत सकी। हालांकि, 2019 के चुनावों में 18.2 की तुलना में उसने 24.17 प्रतिशत मत हासिल किए।

वर्ष 2014 के आम चुनावों में AAP का मत प्रतिशत 33.1 था, लेकिन वह सभी सात सीट हार गई थी। इस बार विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के सहयोगी AAP और कांग्रेस ने सीट बंटवारे के तहत बीजेपी को सीधी टक्कर दी। कांग्रेस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और चांदनी चौक सीट पर चुनाव लड़ा और तीनों सीटों पर हार गई। कांग्रेस को 18.94 प्रतिशत वोट मिले, जबकि 2019 के चुनावों में यह आंकड़ा 22.6 प्रतिशत था। हालांकि, यह 2014 के चुनावों में पार्टी के मत प्रतिशत 15.2 से अधिक था। (भाषा)

ये भी पढ़ें-