नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। वहीं चुनाव को देखते हुए यहां पर प्रमुख दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इनमें से कई दलों ने तो अपने सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी है। इन सब के बीच भारतीय जनता पार्टी की तैयारियों पर भी सभी की निगाहे हैं। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से गठित राज्य चुनाव समिति ने कुल 70 सीट के लिए लगभग 225 से 230 संभावित उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार की है। पार्टी नेताओं ने इसकी जानकारी दी है।
आखिरी लिस्ट जल्द होगी तैयार
दिल्ली में भाजपा के प्रत्याशियों के चयन को लेकर पूरी प्रक्रिया से जुड़े पार्टी के एक शीर्ष नेता ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता वाली समिति ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों द्वारा तैयार की गई 700 से अधिक उम्मीदवारों की सूची में से योग्य उम्मीदवारों के नाम छांटने के लिए गुरुवार को 4 घंटे से अधिक समय तक बैठक की। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव समिति ने 70 सीट में से प्रत्येक पर संभावित उम्मीदवारों के लिए तीन से चार नामों को सूचीबद्ध किया है। इन नामों पर आगे चर्चा की जाएगी और शनिवार को होने वाली समिति की अगली बैठक में नामों को सूची बनायी जाएगी।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा सूची पर चर्चा किए जाने के बाद अगले सप्ताह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाने की संभावना है।
AAP ने घोषित किए सभी प्रत्याशी
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया को पूरा करने में काफी समय ले रही है। वहीं भाजपा की मुख्य प्रतिद्वंद्वी और सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने पहले ही अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसके अलावा कांग्रेस ने भी अब तक 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी के नेता ने बताया कि अब तक जो नाम चुने गए है, उनमें भाजपा की दिल्ली इकाई के कई वरिष्ठ नेता, हाल ही में दल बदलने वाले अन्य दलों के प्रमुख चेहरे और पार्टी के मौजूदा विधायक टिकट के लिए प्रमुख दावेदार के रूप में उभरे हैं। (इनपुट- भाषा)
यह भी पढ़ें-
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में BRS नेता KTR के खिलाफ केस दर्ज, ‘फॉर्मूला-ई रेस’ से जुड़ा केस
'किसान नेता डल्लेवाल को अस्थायी अस्पताल में शिफ्ट करें', पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश