A
Hindi News दिल्ली स्वाति मालीवाल केस में BJP की बड़ी मांग, कहा- सीएम घटना के दिन का मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी करें

स्वाति मालीवाल केस में BJP की बड़ी मांग, कहा- सीएम घटना के दिन का मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी करें

भाजपा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल वही नेता हैं जो कहते थे कि मैं तो तीन कमरे के घर में रहूंगा और मेरा घर 24 घंटे खुला रहेगा। लेकिन आज वह अपने शीशमहल में बैठे हैं।

भाजपा का केजरीवाल पर हमला। - India TV Hindi Image Source : PTI भाजपा का केजरीवाल पर हमला।

राज्यसभा की सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस इस घटना के आरोपी विभव कुमार को हिरासत में लेकर जांच को आगे बढ़ा रही है। दूसरी ओर भाजपा भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। भाजपा ने केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा है कि सीएम घटना वाले दिन का मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी करें।

दिल्ली के वालों के मन में कई सवाल- सुधांशु त्रिवेदी

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सीएम आवास के अंदर हुए घटनाक्रम के 8 दिन बाद भी दिल्ली के वालों के मन में कई सवाल हैं। सुधांशु ने कहा कि अरविंद केजरीवाल वही नेता हैं जो कहते थे कि मैं तो तीन कमरे के घर में रहूंगा और मेरा घर 24 घंटे खुला रहेगा। और आज अपने शीशमहल में ऐसे बंद होकर बैठे हैं कि अपनी सांसद से कहते हैं कि अपॉइंटमेंट नहीं था तो नहीं मिलूंगा। और अगर अपॉइंटमेंट न होने के बाद मिलने के लिए कहेगी तो उसके साथ दुर्व्यवहार करेंगे।

मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी करें- सुधांशु त्रिवेदी

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल जी आपकी पार्टी के पास 10-11 सांसद हैं। 2-3 सांसद हैं जो आपसे मिलना चाहते हैं। सुधांशु ने कहा कि अगर अपॉइंटमेंट नहीं था तो सीएम उस दिन का मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी करें। अपॉइंटमेंट नहीं था तो स्वाति मालीवाल अंदर कैसे पहुंचीं? केजरीवाल के पास Z सिक्योरिटी है। बिना अपॉइंटमेंट के आए व्यक्ति पर उन्होंने क्या कार्रवाई की।

क्या विभव कुमार का अपॉइंटमेंट था?

सुधांशु त्रिवेदी ने सवाल किया कि केजरीवाल के पीए विभव कुमार आवास के अंदर थे जो आज किसी पद पर नहीं हैं, क्या उनका अपॉइंटमेंट था? मगर वो बात भी सामने नहीं आई। वो अचानक घटना के बाद गायब हो गए और लखनऊ में दिखे, फिर वहां से भी गायब हो गए और सीएम आवास पर मिले। 

ये भी पढ़ें- केजरीवाल के पीए विभव कुमार को मुंबई लेकर जाएगी दिल्ली पुलिस, जानें क्या है कारण

दिल्ली: मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, 31 मई तक के लिए बढ़ी न्यायिक हिरासत