नई दिल्ली। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि दिल्ली में भारत ‘बंद फ्लॉप’ हो चुका है, कपिल मिश्रा ने कहा है कि दिल्ली में फल और सब्जी मंडियां खुली हुई हैं और ओखला तथा आजादपुर मंडी में व्यापार हो रहा है। कपिल मिश्रा के मुताबिक दिल्ली के सारे मार्केट, बाजार और इंडस्ट्रियल एरिया खुलेंगे। इसके अलावा सदर बाजार, चांदनी चौक, लाजपत नगर, सरोजनी, गांधी नगर, नेहरू प्लेस, क्नॉट प्लेस, करोल बाग, कमला नगर और सबवे खुलेगा।
कपिल मिश्रा ने एक अन्य ट्विटर हेंडल का वीडियो शेयर करते हुए दिखाया है कि दिल्ली की ओखला सब्जी मंडी में सामान्य कामकाज हो रहा है। इससे पहले कपिल मिश्रा ने कहा था कि मंडियों में फल और सब्जी का कारोबार करने वाले कारोबारियों के उनके पास फोन आ रहे हैं और वे अपनी दुकाने खोलना चाहते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार के नियुक्त किए गए चेयरमैन जबरदस्ती सब्जी मंडी को बंद करने के निर्देश दे रहे हैं।
नए किसान कानूनों का विरोध कर रहे कुछ किसान संगठनों ने आज भारत बंद का आहवान किया है और जिन राज्यों में गैर भाजपा सरकारे हैं वहां पर भी कई सरकारों ने बंद का समर्थन किया है। कई राजनीतिक दलों ने भी बंद का समर्थन किया है लेकिन जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं वहां पर फिलहाल हालात सामान्य लग रहे हैं और बंद का असर नहीं दिख रहा है।
हालांकि कुछ राज्यों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि बंद समर्थकों ने रेल और सड़क यातायात रोका है। कुछ जगहों पर सांकेतिक बंद की घोषणा की गई है।
दिल्ली में पुलिस ने सोमवार को साफ कर दिया था कि अगर कोई बी जबरदस्ती दुकानों को बंद कराने का प्रयास करेगा या सड़कों पर यातायात रोकने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।