VIDEO: AAP से टिकट मिलने के बाद जमकर नाचे अवध ओझा, मनीष सिसोदिया के आवास पर हुआ जश्न
अवध ओझा को आम आदमी पार्टी ने पटपड़गंज से उम्मीदवार घोषित किया है। इस मौके पर अवध ओझा और आप के कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया है।
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने मशहूर शिक्षक अवध ओझा को पटपड़गंज से उम्मीदवार घोषित किया है। AAP के इस ऐलान के बाद अवध ओझा के स्टूडेंट्स और परिजनों के बीच उत्साह का माहौल है। इस बीच आप के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया, जिसमें अवध ओझा भी शामिल हुए और जमकर नाचे।
अवध ओझा के डांस का वीडियो आया सामने
अवध ओझा और आप के कार्यकर्ताओं का डांस करते हुए वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज सीट छोड़ दी है और वह जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। पटपड़गंज सीट से अवध ओझा को टिकट दिया गया है। अवध ओझा हालही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।
आप ने जारी की 20 कैंडिडेट्स की लिस्ट
आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में आप ने बड़ा दांव खेला है और दिल्ली के 17 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है। जिसमें से 2 विधायकों के बेटों को टिकट दी गई है। इन 17 विधायकों की जगह नए चेहरों को शामिल किया गया है। 3 कैंडिडेट्स की सीट बदल दी गई है।
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP ने दूसरी सूची में 17 मौजूदा विधायकों का टिकट कटा है। टिकट कटने वाले मौजूदा विधायकों में शरद चौहान (नरेला), दिलीप पांडे (तिमारपुर), पवन शर्मा (आदर्श नगर), धर्मपाल लाकड़ा (मुंडका), प्रह्लाद सिंह साहनी (चांदनी चौक) शामिल हैं। चांदनी चौक विधानसभा से विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी के बेटे पुरंदीप सिंह साहनी को टिकट दिया गया है।
गिरीश सोनी (मादीपुर), राजेश ऋषि (जनकपुरी), भूपिंदर सिंह जून (बिजवासन), भावना गौड़ (पालम), प्रकाश जारवाल (देवली), रोहित कुमार महरौलिया (त्रिलोकपुरी), प्रवीण कुमार (जंगपुरा) और हाजी यूनुस (मुस्तफाबाद), एसके बग्गा (कृष्णा नगर) हैं। कृष्णा नगर से विधायक एस के बग्गा के बेटे विकास बग्गा को टिकट दिया गया है।