A
Hindi News दिल्ली Delhi Suicide Case: दिल्ली में अतुल सुभाष जैसी घटना, पति ने घर के पंखे पर लटककर की आत्महत्या, पत्नी की कॉल रिकॉर्डिंग आई सामने

Delhi Suicide Case: दिल्ली में अतुल सुभाष जैसी घटना, पति ने घर के पंखे पर लटककर की आत्महत्या, पत्नी की कॉल रिकॉर्डिंग आई सामने

Delhi Suicide: दिल्ली में अतुल सुभाष आत्महत्या जैसी घटना देखने को मिली है। दरअसल यहां मॉडल टाउन इलाके में एक शख्स ने पंखे से लटककर अपनी जान दे दी है। बता दें कि मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

Atul Subhash like incident happened in Delhi husband committed suicide by hanging himself wifes call- India TV Hindi Image Source : INDIA TV मृतक पुनीत खुराना

Delhi Suicide Case Update: अतुल सुभाष की आत्महत्या जैसा ही एक प्रकरण दिल्ली के मॉडल टाउन में देखने को मिला है। दरअसल कल्याण विहार में पुनीत खुराना नाम के एक शख्स ने घर में पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। बता दें कि पुनीत और उनकी पत्नी के बीच तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। पुनीत ने 30 दिसंबर की रात आत्महत्या से पूर्व अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी, जिसका ऑडियो भी अब सामने आ चुका है। इस कॉल रिकॉर्डिंग में दोनों तलाक और व्यापार में हिस्से को लेकर बात कर रहे हैं। बता दें कि पुनीत और उनकी पत्नी का एक बेकरी बिजनेस था जिसमें दोनों पार्टनर थे। दरअसल जो कॉल रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, उसमें विवाद के दौरान मनिका कह रही हैं, 'फिर तुम धमकी दोगे, सुसाइड कर लूंगा।' इस तरह की बातचीत पति पत्नी के बीच हो रही है।

मृतक के परिजनों का आरोप

मृतक के परिवार का दावा है कि मरने से पहले पुनीत ने 59 मिनट कुछ सेकेंड का वीडियो भी अपने फोन में रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे। परिवार का आरोप है कि पुलिस ने पुनीत का फोन सीज कर लिया है और वो वीडियो परिवार को नहीं दिया है। बता दें कि पुनीत की शादी साल 2016 में हुई थी। शादी के एक से डेढ़ साल बाद ही इनका विवाद शुरू हो गया और फिर आपसी सहमति से इनका तलाक का केस कोर्ट तक पहुंचा। इस मामले में एक और राउंड बात कोर्ट में होनी थी। पुनीत के पिता के मुताबिक, 9 साल पहले उन्होंने लड़की के परिवार को 1 करोड़ 65 लाख रुपये ब्याज दिए थे। साथ ही रोहिणी का अपना डीडीए का घर बेच दिया था। इनकी कुछ प्लानिंग थी लड़की के पिता प्रॉपर्टी बनाएंगे और उसमें इन्वेस्ट करेंगे। 

पुलिस ने क्या कहा?

बता दें कि जिस घर में पुनीत ने सुसाइड किया है, वह कल्याण विहार में है जो कि पुनीत की पत्नी के नाम पर है। लड़की के परिवार ने ये घर पुनीत और उसके परिवार को रहने के लिया दिया हुआ था। मृतक के परिजनों का कहना है कि तलाक के बाद प्रॉपर्टी में सेटलमेंट होना था। वहीं लड़की का पक्ष जानने के लिए जब इंडिया टीवी की टीम उनके घर गई तो लड़की के परिवार ने बात करने से साफ मना कर दिया और ये कहा कि वह पुलिस के संपर्क में हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में पुनीत की पत्नी का बयान ले रही है और पुनीत के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर ही है। पुलिस ने पुनीत की पत्नी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है। हालांकि शुरुआती जांच में ये पैसों का पुराना विवाद लग रहा है। 

ऑडियो में तलाक और बिजनेस का जिक्र

साथ ही पुनीत के परिजनों द्वारा जो दावा किया जा रहा है कि पुनीत ने आत्महत्या से पूर्व वीडियो बनाया था, इस दावे को लेकर पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है। मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा। बता दें कि पत्नी-पत्नी दोनों का बेकरी का काम था और दोनों उसमे ज्वाइंट पार्टनर थे। इस बीच जो ऑडियो सामने आया है उसमें पुनीत की पत्नी कहती हैं, 'तलाक चल रहा है तो बिजनेस से थोड़ी हटा दोगे। फिर कहोगे धमकी दोगी तो सुसाइड कर लूंगा।'