नई दिल्ली: देश की राजधानी में अमन और चैन की हवा में सांप्रदायिकता का जहर घोलने की एक और कोशिश नाकामयाब हुई है। नार्थ ईस्ट दिल्ली का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें नूरे लाई घोंडा निवासी सोहेल नाम का एक मुस्लिम युवक धमकियां देता नजर आ रहा है। सोहेल वीडियो में यह कहता दिख रहा है कि ठाकरे ने जैसे कहा है कि 3 मई को मस्जिद के आगे बैठकर हनुमान चालीसा गाएंगे, ऐसा जो करेगा उसे हम हनुमान जी के पास ही भेज देंगे, हम मुसलमान बाबा है।
सोहेल पर 153A के तहत दर्ज किया गया मुकदमा
दिल्ली पुलिस ने सोहेल को गिरफ्तार कर उस पर 153A के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले पर बात करते हुए डीसीपी ने कहा कि जनता से कहा गया है कि यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता हुआ वीडियो बनाया है तो उसे पुलिस के पास भेजें। उन्होंने कहा कि जनता ने इसकी वीडियो भेजी जिसके बाद इसपर 153A का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके ऊपर पहले से भी कुछ मुकदमे हैं। डीसीपी ने कहा कि पूछताछ में इस बात का पता लगाया जा रहा है कि उसने ये वीडियो क्यों बनाई।
PCR कॉल के बाद पुलिस ने तुरंत लिया ऐक्शन
बता दें कि नार्थ ईस्ट दिल्ली शहर का सबसे संवेदनशील इलाका है जहां 2020 में CAA NRC प्रोटेस्ट की आड़ में दंगे भड़काए गए। एक बार फिर से नार्थ ईस्ट दिल्ली में दंगा भड़काने की साजिश रची गई जिसमें पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुचकर मामला शांत कराकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 24 अप्रैल 2022 को, लगभग 10:32 बजे खजूरी खास थाने एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें बताया गया कि ‘कॉलर अपने आप को पुलिस स्टाफ से बता रहा है, जो बोल रहा है कि यहां पर कुछ मुस्लिम लोग मारपीट करने के लिए बोल रहे हैं।
‘दिल्ली दंगों का जिक्र कर दे रहे थे धमकियां’
मामले की जांच के दौरान शिकायतकर्ता सोनू कुमार ने बताया कि वह अपने मित्र निर्देश के साथ रात के खाने के बाद अपने घर के आसपास गली में घूम रहे थे और जब वह गली नंबर 13 पर पहुंचे, तो लगभग 10-10:30 बजे 3 लोग अमन, जीशान और समीर, पहले से ही उस गली में खड़े थे। इन लड़कों ने दिल्ली में हुए दंगों का उल्लेख करते हुए धमकी भरे शब्द कहे, कहा कि पिछली बार तो दंगो में बच गए थे इस बार नहीं बचोगे। उन्होंने अपने अन्य सहयोगी की मदद से इस मुद्दे पर शिकायतकर्ता और उसके दोस्त के साथ मारपीट करने की भी कोशिश की।
पुलिस ने मामला बिगड़ने से पहले ही संभाल लिए हालात
इसके बाद वहां भीड़ जुटना शुरू हुई। इससे पहले की हालात बिगड़ते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाल लिया। शिकायतकर्ता के बयान और मौके पर की गई स्थानीय जांच में उन लोगों के बयान को भड़काऊ पाया गया। पुलिस के मुताबिक उनके बयान से इलाके में माहौल खराब होने की पूरी संभावना थी।