A
Hindi News दिल्ली बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार, हजरत निजामुद्दीन के उलेमाओं ने की दिल्ली के LG से मुलाकात, की ये मांग

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार, हजरत निजामुद्दीन के उलेमाओं ने की दिल्ली के LG से मुलाकात, की ये मांग

हजरत निजामुद्दीन के उलेमाओं और मुस्लिम समुदाय के अन्य लोगों ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात की और बांग्लादेश में हिंदुओं व अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले की निंदा की। साथ ही भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर ये मांग की है।

Atrocities against Hindus in Bangladesh Ulemas of Hazrat Nizamuddin met Delhi LG made this demand- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO हजरत निजामुद्दीन के उलेमाओं की वीके सक्सेना से मुलाकात

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार जारी है। हिंदू मंदिरों को अब भी निशाना बनाया जा रहा है। बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में नाराजगी देखने को मिल रही है। इस बीच दरगाह हजरत निजामुद्दीन और बस्ती हजरत निजामुद्दीन के प्रमुख उलेमाओं और शहर के मुस्लिम निवासियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की और बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों पर हो रहे हमलों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने दोहराया कि वे बांग्लादेश में अपने हिंदू भाइयों और अन्य अल्पसंख्यकों की स्थिति और देश में बिगड़ती स्थिति के बारे में चिंतित हैं। उन्होंने मांग की कि निम्नलिखित कदमों पर गंभीरता से विचार किया जाए।

उलेमाओं ने की ये मांग

  • देश में, खासकर दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
  • अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को किराए पर घर न दिया जाए और जिन लोगों ने पहले से ही अपने परिसर किराए पर दे रखे हैं, उन्हें खाली करवा दिया जाए।
  • उन्हें किसी भी प्रतिष्ठान में रोजगार न दिया जाए और जिन लोगों ने उन्हें रोजगार दिया है, उन्हें हटा दिया जाए।
  • दिल्ली के निवासियों को निर्देश दिया जाए कि अगर उन्हें पता चले कि उनके इलाके में कोई अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिया रह रहा है, तो वे इस संबंध में पुलिस को जानकारी दें।
  • एमसीडी और दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया जाए कि वे अवैध घुसपैठियों को सड़कों, फुटपाथों, पार्कों और अन्य सरकारी जमीनों से हटा दें, जिन पर उन्होंने जबरन कब्जा कर रखा है।
  • बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा अवैध रूप से हासिल किए गए आधार कार्ड, वोटर आईडी या अन्य कोई सरकारी दस्तावेज तुरंत रद्द किए जाएं।
  • अगर किसी मस्जिद या मदरसे ने ऐसे घुसपैठियों को पनाह दी है, तो उन्हें तुरंत खाली करवा दिया जाए।
  • ऐसे घुसपैठियों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया जाए और उन्हें वापस बांग्लादेश भेजा जाए।