A
Hindi News दिल्ली सड़क हादसे में यूपी पुलिस के एसआई की मौत, टक्कर के बाद वाहन चालक हुआ फरार

सड़क हादसे में यूपी पुलिस के एसआई की मौत, टक्कर के बाद वाहन चालक हुआ फरार

पूर्वी दिल्ली में हुए सड़क हादसे में यूपी पुलिस के एसआई की मौत हो गई है। 47 वर्षीय प्रदीप कुमार गाजियाबाद के ट्रैफिक सर्कल में तैनात थे। इस टक्कर के बाद वाहन चालक वाहन को लेकर वहां से फरार हो गया।

ASI died in a road accident the driver fled after the collision broken number plate was found at the- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO सड़क हादसे में यूपी पुलिस के एएसआई की मौत

पूर्वी दिल्ली के टेल्को टी-पॉइट फ्लाईओवर पर दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला है। दरअसल यहां हुए सड़क हादसे में यूपी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की मौत हो गई है। हादसा बीती रात 10.35 बजे हुआ। बता दें कि 47 वर्षीय प्रदीप कुमार गाजियाबाद के ट्रैफिक सर्कल में तैनात थे। पुलिस के मुताबिक, प्रदीप कुमार स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से आनंद विहार आईएसबीटी से एनएच 24 की ओर जा रहे थे। इसी दौरान टेल्को टी-प्वाइंट फ्वाईओवर पर उनकी मोटरसाइकिल को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

सड़क हादसे में एएसआई की मौत

इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि यह हिट एंड रन का मामला है। वहीं घटनास्थल से पीले रंग के नंबर प्लेट का टुकड़ा मिला है, जिसमें नंबर प्लेट के कुछ नंबर लिखे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही भगौड़े वाहन चालक और वाहन की पहचान की जा रही है और आगे की जांच जारी है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का सड़क हादसा देखने को मिला है। दरअसल भारत सड़क हादसों के मामले में सबसे ऊपर है। यहां हर साल 1 लाख से अधिक लोगों की सड़क हादसे में मौत हो जाती है।

बाराबंकी में सड़क हादसा

बता दें कि इससे पूर्व बाराबंकी जिले के अयोध्या राजमार्ग स्थित रामसनेहीघाट कोतवाली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से एक ट्रैक्टर-ट्राली खड्ड में गिर गयी जिससे उसमें सवार दो मजदूरों की मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार यह हादसा शनिवार रात करीब एक बजे तब हुआ जब राजमार्ग पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली डामर के खाली ड्रम लादकर अयोध्या से जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र जा रही थी, तभी रामसनेहीघाट के धरौली गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। उसने बताया कि टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली सहित मजदूर सड़क किनारे खड्ड में जा गिरे। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए रामसनेहीघाट के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र भिजवाया।