A
Hindi News दिल्ली कोरोना वायरस: अरविंद केजरीवाल ने सभी राजनीतिक दलों से साथ मिलकर काम करने को कहा

कोरोना वायरस: अरविंद केजरीवाल ने सभी राजनीतिक दलों से साथ मिलकर काम करने को कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 महामारी से निपटने में बृहस्पतिवार को सभी दलों से सहयोग मांगा और साथ मिलकर काम करने के लिए कहा।

कोरोना वायरस: केजरीवाल ने सभी राजनीतिक दलों से साथ मिलकर काम करने को कहा- India TV Hindi Image Source : PTI कोरोना वायरस: केजरीवाल ने सभी राजनीतिक दलों से साथ मिलकर काम करने को कहा

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 महामारी से निपटने में बृहस्पतिवार को सभी दलों से सहयोग मांगा और साथ मिलकर काम करने के लिए कहा। सर्वदलीय बैठक में केजरीवाल ने सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा आयोजित करने पर पाबंदी सहित अपनी सरकार द्वारा किए गए उपायों पर दोषारोपण के बजाए सभी दलों से पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर काम करने के लिए कहा। 

शहर में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक के बाद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्लीवासियों से परिवार की तरह व्यवहार किया है और जोर दिया कि लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए सरकार को सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन पर प्रतिबंध लगाने को मजबूर होना पड़ा। दिल्ली भाजपा और कांग्रेस ने सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा आयोजित करने पर प्रतिबंध लगाने का मुद्दा उठाया और कहा कि सरकार को कोविड-19 के नियमों के पालन के साथ इसे अनुमति देनी चाहिए। 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने सभी दलों से कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली के लोगों के लिए यह कठिन समय है और ऐसे समय में राजनीति नहीं होनी चाहिए। सबने सहमति जतायी कि यह समय राजनीति, आरोप-प्रत्यारोप से दूर रहकर लोगों की सेवा करने का है। ’’ केजरीवाल ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में उन्हें कुछ अच्छे सुझाव मिले और वह इस पर काम करेंगे। 

दिल्ली में कोविड-19 महामारी की स्थिति को लेकर सर्वदलीय बैठक के बाद आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार रोजाना आरटीपीसीआर जांच की संख्या 18,000 से बढ़ाकर 27,000 करेगी और महामारी को रोकने के लिए बाजार बंद करने के बारे में निर्णय लेने से पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल बाजार संघों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे। 

आप विधायक ने कहा कि उन्होंने सुझाव दिया कि बाजार संघों को अपने विचार पेश करने और वायरस के फैलाव को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने का मौका दिया जाना चाहिए। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष अदेश गुप्ता ने कहा कि सरकार को बाजार बंद करने के बजाय बाजार वाली जगहों पर जागरूकता फैलाने पर ध्यान देना चाहिए। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली सरकार को लॉकडाउन और बाजार बंदी को लेकर इस भ्रम को स्पष्ट करना चाहिए।