A
Hindi News दिल्ली केजरीवाल बोले- बीजेपी अपने ‘राजा-महाराजाओं’ के साथ दिल्ली पर हमला करेगी

केजरीवाल बोले- बीजेपी अपने ‘राजा-महाराजाओं’ के साथ दिल्ली पर हमला करेगी

बीजेपी की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि रोड शो में शामिल होने वाले नेताओं में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हैं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल(फाइल फोटो)- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल(फाइल फोटो)

दिल्ली| दिल्ली के सीएम और 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने 'राजा-महाराजाओं' के साथ राष्ट्रीय राजधानी पर हमला करेगी। 'आप' संयोजक ने कहा कि हमला बोलते हुए कहा कि जनता उन्हें ‘करारा जवाब’ देगी। केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव से पहले बीजेपी के शीर्ष नेताओं के रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न रोड शो में हिस्सा लेने के मद्देनजर यह टिप्पणी की। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री नगर निगम चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को आयोजित होने वाले 14 रोड शो में शामिल होंगे। 

'दिल्ली की जनता इन्हें करारा जवाब देगी'

बीजेपी की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि रोड शो में शामिल होने वाले नेताओं में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हैं।

इस बीच दिल्ली के सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि आज बीजेपी दिल्ली पर हमला करने जा रही है। उन्होंने कहा कि इनके कई राजा-महाराजा अपनी-अपनी सेनाएं लेकर चारों तरफ से दिल्ली पर हमला कर रहे हैं। लेकिन जैसे अभी तक दिल्ली के लोगों ने बीजेपी और उसके उपराज्यपाल के हमलों का वीरता के साथ सामना किया है, वैसे ही आज भी राष्ट्रीय राजधानी की जनता इन्हें करारा जवाब देगी। 

20 नवंबर का दिन महारविवार- बीजेपी

बीजेपी की दिल्ली इकाई के महासचिव कुलजीत सिंह चहल ने 20 नवंबर के दिन को ‘महा रविवार’ करार दिया। उन्होंने कहा कि नड्डा राष्ट्रीय राजधानी के संगम विहार इलाके में चुनाव प्रचार करेंगे। चहल ने बताया कि राजनाथ सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, हरदीप सिंह पुरी, जितेंद्र सिंह और मीनाक्षी लेखी सहित कई और केंद्रीय मंत्री भी विभिन्न क्षेत्रों में होने वाले रोड शो में हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली में नगर निगम के चार दिसंबर को चुनाव हैं।