A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में Coronavirus से और 48 मौतें, केजरीवाल शाह से मिले

दिल्ली में Coronavirus से और 48 मौतें, केजरीवाल शाह से मिले

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शाह ने उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण का मुकाबला करने में सभी संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Arvind Kejriwal meets Amit Shah, discusses Covid-19 situation in Delhi- India TV Hindi Image Source : PTI Arvind Kejriwal meets Amit Shah, discusses Covid-19 situation in Delhi

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शाह ने उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण का मुकाबला करने में सभी संभव सहयोग का आश्वासन दिया। आम आदमी पार्टी के नेता ने ट्वीट किया, ‘‘(मैं) माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह से मिला। (मैंने) उनके साथ दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।’’

अधिकारियों के अनुसार दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 1501 नये मरीज सामने आने के साथ ही यहां इस महामारी के मामले बढ़कर 32000 हो गये। यहां अबतक 984 लोग इस संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से और 48 लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली में दूसरी बार संक्रमण के 1,500 से अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले तीन जून को 1,513 मामले सामने आए थे। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 984 हो गई है।

संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 32,810 हो गए हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि नौ जून को मौत के 79 मामले सामने आए। यह मौतें 20 मई से आठ जून के बीच हुई थीं। बुलेटिन के अनुसार सात जून को 39 जबकि छह जून को 20 रोगियों की मौत हुई।