शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की रिमांड खत्म होने के बाद न्यायिका हिरासत में भेज दिया गया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में 15 दिन के लिए भेजा गया है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। अरविंद केजरीवाल का मेडिकल एक डॉक्टर और उनकी टीम करेगी, जिसमें बीपी और शुगर चेक करेंगे। बाकी मेडिकल हिस्ट्री पूछा जाएगा, जिसकी रिपोर्ट रिकॉर्ड में रखी जाएगी। फिर केजरीवाल को जेल में अलग सेल में रखा जाएगा। केजरीवाल को तिहाड़ में जेल नंबर- 2 में रखा जाएगा। वह जेल में अकेले रहेंगे। AAP सांसद संजय सिंह को कुछ दिन पहले जेल नंबर- 5 में शिफ्ट किया गया है।
केजरीवाल के करीबी भी सारे इसी जेल में हैं बंद
मनीष सिसोदिया: जेल नंबर- 1
संजय सिंह: जेल नंबर- 5
सत्येंद्र जैन: जेल नंबर- 7
के. कविता: जेल नंबर- 6
विजय नायर: जेल नंबर- 4
तिहाड़ की 16 जेल हैं
बता दें कि तिहाड़ की कुल 16 जेल हैं। तिहाड़ में 9 जेल है। तिहाड़ के अधीन आने वाली रोहिणी में एक जेल है। इसी तरह तिहाड़ के अधीन आने वाली मंडोली में 6 जेल हैं। इनमें दो महिला जेल हैं। जेल नंबर- 6 तिहाड़ में है। जेल नंबर- 16 नंबर मंडोली में मौजूद है। सारे कैदियों का मेडिकल जेल में ही होता है। 24*7 मेडिकल सुविधा उपलब्ध है। दो मुख्य अस्पताल तिहाड़ जेल में ही मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें-