A
Hindi News दिल्ली माता-पिता और पत्नी के साथ राह देखते रहे अरविंद केजरीवाल, लेकिन नहीं पहुंची दिल्ली पुलिस

माता-पिता और पत्नी के साथ राह देखते रहे अरविंद केजरीवाल, लेकिन नहीं पहुंची दिल्ली पुलिस

स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस आज अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ नहीं करेगी। इस बीच, केजरीवाल ने अपने माता-पिता और पत्नी के साथ की तस्वीरें शेयर की और कहा कि पुलिस का इंतजार कर रहा हूं।

माता-पिता और अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल- India TV Hindi Image Source : @ARVINDKEJRIWAL माता-पिता और अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

स्वाति मालीवाल केस में दिल्ली पुलिस आज यानी गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करना चाहती थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने करीब 11:30 बजे बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम आज सीएम केजरीवाल के माता-पिता का बयान दर्ज नहीं करेगी। इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर सीएम आवास की तस्वीरें शेयर की, जिसमें वो अपने पिता का हाथ थामे दिख रहे हैं। वहीं, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल उनकी मां का हाथ थामे दिखीं। पूछताछ के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल सीएम आवास पर रुके हुए थे और पुलिस का इंतजार कर रहे थे। 

अरविंद केजरीवाल ने लिखा, "मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतजार कर रहा हूं। कल पुलिस ने फोन कर मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था, लेकिन वो आएंगे या नहीं - इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी।" बता दें कि आज 23 मई को दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है।

मामले में केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी 

स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट पर 10 दिनों तक खामोश रहने के बाद आखिर सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू में केजरीवाल ने कहा है कि स्वाति के साथ मारपीट की घटना उनके सामने नहीं हुई है। इस पूरे मामले के दो पहलू हैं। पुलिस को इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और न्याय होना चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि मामला फिलहाल कोर्ट में है, इसलिए वे इस पर कुछ ज्यादा नहीं बोलना चाहते। 

 ये भी पढ़ें-