A
Hindi News दिल्ली '27 नगीनों को BJP ने अपनी पार्टी में किया शामिल, सभी पर है भ्रष्टाचार का आरोप', विधानसभा में बोले अरविंद केजरीवाल

'27 नगीनों को BJP ने अपनी पार्टी में किया शामिल, सभी पर है भ्रष्टाचार का आरोप', विधानसभा में बोले अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मामले पर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। विधानसभा में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी में 27 ऐसे नेता हैं, जिन पर भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप हैं।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल- India TV Hindi Image Source : X/ARVINDKEJRIWAL आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखकर दी है। पिछले दो दिनों से वो जो सड़क का जायजा ले रहे थे। उसी बारे में सीएम आतिशी को अरविंद केजरीवाल ने उन्हें चिठ्ठी सौंपी है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सड़कों के गड्ढे भरने करने को कहा है।

70 हजार करोड़ मामले के दोषी अजित पवार

दिल्ली की विधानसभा में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैंने कुछ दिनों पहले मोहन भागवत जी को चिठ्ठी लिखी थी, उसमें ये भी पूछा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिसको सबसे बड़े भ्रष्टाचारी कहते थे। उनको अपनी पार्टी में शामिल करवा लिया। पीएम मोदी ने 27 जून 2023 को अजित पवार को 70 हजार करोड़ के मामले में भ्रष्टाचारी कहा था। 5 दिन बाद ही उन्हें पार्टी में शामिल कर लेते हैं। महाराष्ट्र में अजित पवार को डिप्टी सीएम बना देते हैं। 

RSS वालों को सबसे ज्यादा दिक्कत

केजरीवाल ने कहा, 'इनसे पूछना चाहता हूं कि शर्म नही आती है? घरवालों को क्या मुंह दिखाते हो? ऐसे 27 नगीने हैं, जिन्हें बीजेपी ने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया।' विधानसभा में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि RSS वालों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। वो लोगों के बीच जाते हैं। ये अब RSS वालों को टिकट भी नहीं देते।  

बीजेपी ने 10 सरकारों की चोरी की

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'इन्होंने (बीजेपी) 10 सरकारों की चोरी की है। आज इन्होंने (बीजेपी) MCD में भी वही किया है। मैंने भगत सिंह को जेल में पढ़ा है। वो लोग चाहते थे, जनता जिसे चुने वो देश चलाएं। दिल्ली में एक मेयर है। नहीं LG कहते हैं कि एक डिप्टी कमिश्नर एमसीडी का सदन चलाएगा।' 

क्या LG या कमिश्नर चलाएंगे सदन?

अरविंद केजरीवाल ने सवाल पूछते हुए कहा, 'क्या LG या कमिश्नर सदन चलाएगा? आज इन्होंने  MCD की चोरी की है। जिसकी मैं निंदा करता हूं। बीजेपी के नेताओं ने बताया कि इन लोगों ने आम आदमी पार्टी का वोट कटवा रहे हैं। फर्जी वोट बनवा रहे हैं। ये लोग फर्जी लोगों को इलाके में भेज रहे हैं। लोगों से पूछते हैं कि किसको वोट देते हो। अगर वो कह देता है कि AAP को वोट करते हैं तो उनका वोट कट जाता है।'

हो रही गंदी राजनीति- अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं दिल्ली के लोगों से कहता हूं कि अगर आपके पास कोई आता है और पूछता है कि किसको वोट देते हो तो झूठ कह दो की बीजेपी को वोट देते हैं। आपका वोट बच जाएगा। सभी लोग अपना वोटर लिस्ट में हर दिन नाम चेक करो। बड़ी गंदी राजनीति चल रही है।'