A
Hindi News दिल्ली बेईमान-भ्रष्ट के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल की 'अग्निपरीक्षा', सौरभ और आतिशी ने बताई इस्तीफे के ऐलान की Inside Story

बेईमान-भ्रष्ट के आरोपों पर अरविंद केजरीवाल की 'अग्निपरीक्षा', सौरभ और आतिशी ने बताई इस्तीफे के ऐलान की Inside Story

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। इस पर आम आदमी पार्टी के नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने इस पूरे मामले की Inside Story बताई है।

मंत्री सौरभ भारद्वाज सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO मंत्री सौरभ भारद्वाज सीएम अरविंद केजरीवाल और आतिशी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन बाद अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। इस पार आम आदमी पार्टी का अधिकारिक बयान सामने आया है। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'बीते दो सालों से भाजपा आम आदमी पार्टी के के सभी नेताओं पर आरोप लगा रही है कि वे बेईमान और भ्रष्ट हैं। दो साल बाद भी ईडी और सीबीआई अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई है।'

अग्निपरीक्षा देंगे अरविंद केजरीवाल

सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है, लेकिन वे जनता के बीच जाकर अग्निपरीक्षा देना चाहते हैं। अग्निपरीक्षा देने के बाद ही अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे। अरविंद केजरीवाल एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कह रहे हैं कि अगर मैं ईमानदार हूं तो ही मुझे वोट दो, अन्यथा मुझे वोट मत देना।'

राजनीति में आज का दिन ऐतिहासिक- आतिशी

केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता आतिशी ने कहा, 'आज का दिन देश की राजनीति में ऐतिहासिक दिन के तौर पर याद किया जाएगा। इतिहास में किसी नेता ने कभी यह नहीं कहा कि अगर मैं ईमानदार हूं तो ही मुझे वोट दो, अन्यथा मुझे वोट मत दो।' 

बेईमानी बर्दाश्त नहीं कर सकते केजरीवाल- आतिशी

आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार, 'बेईमानी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने का फैसला इस दर्द से लिया कि दिल्ली का कोई भी व्यक्ति कभी यह न सोचे कि वे भ्रष्ट हैं। पिछले दो सालों से अरविंद केजरीवाल को भाजपा परेशान कर रही है।' 

AAP के किसी नेता से नहीं मिला भ्रष्टाचार का एक भी रुपया

दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा, 'वे (बीजेपी) आम आदमी पार्टी (AAP) के किसी भी नेता से भ्रष्टाचार का एक रुपया भी वसूल नहीं कर पाए हैं। हमने मांग की है कि जल्द से जल्द चुनाव लड़ा जाना चाहिए। जनता अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी को भारी जनादेश देगी।'