A
Hindi News दिल्ली घर में हो सकता है इलाज तो छोड़ दें बेड, अस्पतालों में भर्ती रोगियों से अरविंद केजरीवाल की अपील

घर में हो सकता है इलाज तो छोड़ दें बेड, अस्पतालों में भर्ती रोगियों से अरविंद केजरीवाल की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के उन मरीजों से, जिनमें गंभीर लक्षण नहीं हैं और अस्पताल में भर्ती हैं, यह अपील की है कि वे अस्पतालों से बेड खाली कर दें ताकि अति गंभीर या गंभीर मरीजों को इलाज मिल सके।

घर में हो सकता है इलाज तो छोड़ दें बेड, अस्पतालों में भर्ती रोगियों से अरविंद केजरीवाल की अपील- India TV Hindi Image Source : ANI घर में हो सकता है इलाज तो छोड़ दें बेड, अस्पतालों में भर्ती रोगियों से अरविंद केजरीवाल की अपील

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के उन मरीजों से, जिनमें गंभीर लक्षण नहीं हैं और अस्पताल में भर्ती हैं, यह अपील की है कि वे अस्पतालों से बेड खाली कर दें ताकि अति गंभीर या गंभीर मरीजों को इलाज मिल सके। अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह अपील की। उन्होंने कहा-'अगर आपको बेड की जरूरत नहीं है तो आपसे रिक्वेस्ट किया जाएगा कि आप घर जाकर अपना उपचार करा लीजिए या आप बगल के बेंक्वेट हॉल या होटल में शिफ्ट हो जाइए, उसमें जिद्द ने करें। क्योंकि हमें पूरी दिल्ली को संभालना है, सभी की जान कीमती है।' 

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने की भी अपील की। केजरीवाल ने कहा-'दिल्ली के सभी लोगों से अपील है कि पिछली बार जब कोरोना हुआ था तो सभी ने बढ़चढ़कर प्लाज्मा डोनेट किया था। अभी प्लाज्मा स्टॉक में कम है और रोजाना मांग बढ़ती जा रही है। सभी योग्य लोगों से अपील है कि वे प्लाज्मा डोनेट करें। अगर हम मिलकर एक परिवार की तरह अगर काम करेंगे तो इस चौथी वेव का मुकाबला भी सफलतापूर्वक कर लेंगे।' 

केजरीवाल ने कहा- 'एक-एक मरीज जो अस्पताल में हैं, उन्हें देखा जा रहा है और डॉक्टर चेक कर रहे हैं कि अगर वो मरीज घर में ठीक हो सकता है तो उससे रिक्वेस्ट की जा रही है कि आप अस्पताल का बेड खाली कर दीजिए और आपका घर पर हम उपचार करेंगे, हमारे डॉक्टर लगातार आपको फोन करते रहेंगे और घर में अगर स्थिति गंभीर होती है तो फिर से आपको अस्पताल वापस लाया जाएगा। आप घर जाएंगे तो ऑक्सिमीटर देकर भेजेंगे, सरकारी और निजी अस्पतालों में डाक्टरों की टीम रोगियों का विश्लेषण कर रही है ।'

सीबीएसई के एग्जाम कैंसिल करने की अपील 
सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीबीएसई के एग्जाम कैंसिल करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि अभी सीबीएसई के एग्जाम आने वाले हैं और 6 लाख बच्चे दिल्ली में इन परीक्षाओं में बैठेंगे, मेरी हाथ जोड़कर केंद्र से अपील है कि सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द कर दीजिए, बच्चों को पास करने का कोई दूसरा  तरीका हो सकता है लेकिन परीक्षा रद्द करनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि 1 लाख अध्यापक परीक्षा लेने में शामिल होंगे और बड़ा खतरा है कि परीक्षा की वजह से संक्रमण तेजी से फैल सकता है। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस वाली वेव में यूथ और  बच्चे ज्यादा अफेक्ट हो रहे हैं। सबसे पहले युवाओं से अपील है, पिछले 10-15 दिन का डाटा दिखाता है कि 65 प्रतिशत मामले 45 साल से कम उम्र के हैं, युवाओं से अपील है कि वे देश के लिए बहुत कीमती हैं। आपका स्वास्थ्य और सुरक्षा हम सबके लिए बेहद जरूरी है।