Delhi AQI: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी की दस्तक होने लगी है और अब हवा में भी जहर घुलता जा रहा है। SAFAR-इंडिया के आज के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में आज हवा की गुणवत्ता 309 AQI पर पहुंच गई जो 'बहुत खराब' श्रेणी में मानी जाती है। वहीं दिल्ली से सटे नोएडा का भी हाल भी बेहद खराब है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, नोएडा में भी हवा की गुणवत्ता 372 AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। इसके अलावा गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता 221 AQI के साथ 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है।
हर रोज और जहरीली हो रही दिल्ली की हवा
गौरतलब है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को "बहुत खराब" श्रेणी में पहुंच गई थी और आने वाले दिनों में मौसमी परिस्थितियों के चलते राजधानी की हवा और भी खराब होने की आशंका है। बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का 24 घंटे का औसत गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 304 (बहुत खराब) रहा जबकि शुक्रवार को यह 261 (खराब) पर था। वहीं गुरुवार को यह 256, बुधवार को 243 और मंगलवार को 220 था। वहीं आज दिल्ली का AQI 309 पर पहुंच गया। साफ है कि हर बीतते दिन के साथ दिल्ली की हवा में जहर बढ़ता ही जा रहा है।
अभी और खराब होने वाली है हवा की गुणवत्ता
दिल्ली के लिए केंद्र की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान प्रणाली के अनुसार, हवा की धीमी गति और रात के समय तापमान में गिरावट के कारण शहर की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। इसने कहा कि महीने के अंत तक हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रहने की आशंका है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी के विश्लेषण के अनुसार, एक नवंबर से 15 नवंबर तक राजधानी में प्रदूषण शीर्ष पर पहुंच जाता है जब पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं चरम पर पहुंच जाती हैं।
ये हैं AQI के पामाने
जानकारी के लिए बता दें कि AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) या औसत गुणवत्ता सूचकांक 0 से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।
ये भी पढ़ें-
"पीएम मोदी ने सबके बैंक खातों में 15 लाख देने का वादा किया था, लेकिन मैं..." राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में क्या कहा?
मध्य प्रदेश चुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM की एंट्री, बुरहानपुर सीट से उतारा कैंडिडेट