A
Hindi News दिल्ली दिल्ली के इन इलाकों में AQI हुआ 450 के पार, जानें नोएडा और गुरुग्राम की स्थिति?

दिल्ली के इन इलाकों में AQI हुआ 450 के पार, जानें नोएडा और गुरुग्राम की स्थिति?

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में अगले एक सप्ताह तक घना कोहरा रहने की संभावना है। दिल्ली में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 409 तक पहुंच चुका है, जो गंभीर श्रेणी में आता है।

दिल्ली में प्रदूषण- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में प्रदूषण

देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाके में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में GRAP-3 नियम को शुक्रवार से लागू कर दिया गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है और बताया कि दिल्ली में अगले एक सप्ताह तक घना कोहरा रहने की संभावना है। कोहरे और और स्मॉग की मोटी चादर छाई हुई है, जिससे विजिबिलिटी में भारी कमी आई है। इससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है।

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 409 तक पहुंच चुका है, जो गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं, नोएडा का AQI 304, गुरुग्राम का AQI 287 और आनंद विहार का AQI 458 दर्ज किया गया, जो प्रदूषण के खतरनाक स्तर को दर्शाते हैं। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि ठंड बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण के स्तर में और इजाफा हो सकता है। 

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में AQI

आनंद विहार- 458
अशोक विहार- 466
बवाना- 471
बुराड़ी- 354
द्वारिका- 443
IGI एयरपोर्ट- 446
जहांगीरपुरी- 443
आईटीओ- 410
लोधी रोड- 374
मुंडका- 463
मंदिर मार्ग- 434
ओखला- 409
नरेला- 444
पटपड़गंज- 439
पंजाबी बाग- 447
रोहिणी- 449
विवेक विहार- 454
वजीरपुर- 463
नजफगढ़- 430

ग्रैप-3 नियम के तहत लगी रोक

  • दिल्ली-एनसीआर में सभी तरह के निर्माण, खनन और तोड़फोड़ पर रोक लगा दी गई है।
  • दिल्ली में प्राथमिक स्कूल (क्लास-5 तक) के बच्चों की क्लास को ऑनलाइन कर दिया गया है।
  • तंदूर में कोयले और लकड़ी के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई है।
  • दिल्ली में दूसरे राज्यों से आने वाले बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाली गाड़ियों पर रोक लगा दी गई है।
  • दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों और थर्मल पावर प्लांट पर रोक लगाई गई है।

बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 0 से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब', 401-450 के बीच 'गंभीर' और 450 से अधिक होने पर 'अति गंभीर' श्रेणी में माना जाता है। (रिपोर्ट- अनामिका गौड़)

ये भी पढ़ें-

Exclusive: बागेश्वर बाबा बोले- हिंदू डरपोक है, हम कट्टर हिंदू बनाएंगे, बाबर की छाती पर रघुवर लिख देंगे

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा पर राहुल गांधी ने जताई चिंता, PM मोदी से लगाई ये गुहार