A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में बेकाबू हुई DTC की बस, पुलिसकर्मी सहित दो लोगों को कुचला; हुई मौत

दिल्ली में बेकाबू हुई DTC की बस, पुलिसकर्मी सहित दो लोगों को कुचला; हुई मौत

दिल्ली पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार एफएसएल की टीम मोनेस्ट्री मार्केट, रिंग रोड के बाहर मौजूद है। पुलिस का कहना है कि बस खराब स्थिति में थी और डीटीसी के एक डीओ को छोड़कर बस में कोई यात्री नहीं था।

डीटीसी की बस ने दो लोगों को कुचला।- India TV Hindi Image Source : ANI डीटीसी की बस ने दो लोगों को कुचला।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां रिंग रोड पर मॉनेस्ट्री मार्केट के पास एक अनियंत्रित डीटीसी बस ने एक व्यक्ति और सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के एक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मार दी। दोनों को टक्कर मारने के बाद डीटीसी की बस डिवाइडर से जाकर टकरा गई। वहां हादसे में जिन दो लोगों को टक्कर लगी उन दोनों लोगों की मौत हो गई। दोनों को ही मृत घोषित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस हादसे के बाद डीटीसी बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। बस का ड्राइवर विनोद कुमार (57) गाजीपुर का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

डिवाइडर पर चढ़ गई बस

जानकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब 10 बजे डीटीसी बस रिंग रोड पर मॉनेस्ट्री की तरफ से आ रही थी। तेज रफ्तार बस ने मॉनेस्ट्री के पास लोहे के बहुत बड़े पोल को टक्कर मारी। पोल के पास एक शख्स खड़ा था जो इसकी जद में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। डीटीसी के ड्राइवर विनोद ने बस को वहीं पर नहीं रोका बल्कि चलते हुए करीब 100 मीटर आगे तक ले गया और वहां पर बैरिकेड पर तैनात कांस्टेबल विक्टर भी इस बहुत बड़े लोहे के पोल की चपेट में आ गया, जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई। डीटीसी बस का ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद लोहे के पोल को बस में फंसा हुआ लेकर बस चलाता रहा था, जिसके बाद पुलिस बैरिकेड से टक्कर हुई और उसके बाद यह बस डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई। 

ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया

इस हादसे में सिविल लाइंस पुलिस थाने में तैनात 27 साल के नागालैंड के रहने वाले कांस्टेबल विक्टर और दूसरे अज्ञात शख्स की मौत हो गई है। कांस्टेबल विक्टर नाइट पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात था। बस की हालत बता रही है कि हादसा कितना भयावाह था। अगर डीटीसी बस का ड्राइवर पोल में टक्कर लगने के बाद बस को रोक देता तो आगे जाकर पुलिस बैरिकेड पर उस पोल से दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल विक्टर की जान नहीं जाती। फिलहाल पुलिस ने आरोपी डीटीसी ड्राइवर विनोद को पकड़ लिया है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें- 

टिकट बुकिंग से लेकर ट्रेन के स्टेटस और खाने तक, भारतीय रेलवे के सुपर ऐप से होंगे काम, जानें कब होगा लॉन्च

ओडिशा में सिक्किम के दिव्यांग व्यक्ति को पुलिस ने पीटा, अस्पताल में भर्ती, अब तक नहीं दर्ज हुआ केस