A
Hindi News दिल्ली थाने से भाग रहा था आरोपी, दीवार फांदते समय गिरने से सिर में लगी चोट; हुई मौत

थाने से भाग रहा था आरोपी, दीवार फांदते समय गिरने से सिर में लगी चोट; हुई मौत

राजधानी दिल्ली के मायापुरी थाने में पुलिस हिरासत से भागने के दौरान एक आरोपी की मौत हो गई। दरअसल, भागते समय आरोपी गिर गया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

थाने से भाग रहे आरोपी की चोट लगने से हुई मौत।- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE थाने से भाग रहे आरोपी की चोट लगने से हुई मौत।

नई दिल्ली: राजधानी के पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी थाने में हिरासत से भाग रहे एक आरोपी की सिर में चोट लगने की वजह से मौत हो गई। आरोपी दीवार फांद रहा था, तभी गिर गया और उसके सिर में चोट लग गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। 

पूछताछ के लिए थाने लाई थी पुलिस

अधिकारियों ने बताया कि अंशुमन तनेजा को उसके माता-पिता और अन्य रिश्तेदारों पर चाकू से हमला करने के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। यह घटना 26 नवंबर की है। पुलिस ने कहा, ‘‘जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पीड़ितों ने बताया कि उनके बेटे अंशुमन ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और अंशुमन को पूछताछ के लिए थाने लाया गया।’’ 

दीवार फांदते समय गिरने से लगी चोट

पुलिस ने कहा, ‘‘भागने की कोशिश में अंशुमन ने कर्मचारियों को धक्का दिया और दीवार फांदते समय गिर गया।’’ गिरने के बाद अंशुमन के सिर में चोट लग गई। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि 28 नवंबर को एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के दौरान अंशुमन की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिवार के सदस्यों को भी मामले के बारे में जानकारी दी गई है।

नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं पिता

पुलिस के अनुसार, मृतक के चाचा को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि उसके माता-पिता का सैन्य अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि उसके पिता नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं। अंशुमन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी बहन की शादी हो चुकी है और वह दिल्ली में ही रहती है। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

महिला के बाल काटे, मुंह काला किया और पेड़ से बांधकर गर्म लोहे से दागा, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

सुक्खू सरकार का गजब कारनामा, बस में डिबेट देख रहा था यात्री, ड्राइवर और कंडक्टर को भेज दिया नोटिस