A
Hindi News दिल्ली अलीपुर अग्निकांड: भीषण आग लगने से तीनों इमारतें ढहीं, CM आतिशी बोलीं- घटना चिंताजनक है

अलीपुर अग्निकांड: भीषण आग लगने से तीनों इमारतें ढहीं, CM आतिशी बोलीं- घटना चिंताजनक है

दिल्ली के अलीपुर इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी कर रही हैं।

अलीपुर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग - India TV Hindi Image Source : ANI अलीपुर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में शनिवार शाम एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए अग्निशमन सेवा विभाग के 35 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के अधिकारी ने बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अलीपुर के फिरनी इलाके में स्थित फैक्ट्री में आग लगने की सूचना शाम करीब 4:00 बजे मिली। 

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा कि यह घटना चिंताजनक है और वह व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह संबंधित जिलाधिकारी के संपर्क में हैं और हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने बताया कि गोदाम का इस्तेमाल कागज और रसायनों के भंडारण के लिए किया जाता था, लेकिन पुख्ता जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

आग बुझाने में जुटे रहे 200 फायरकर्मी

अलीपुर अग्निकांड पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने कहा, "स्थिति काबू में है। हमें शनिवार शाम करीब 4:00 बजे फोन आया। अभी 35 फायर टेंडर काम पर हैं। अधिकारियों समेत करीब 200 फायरकर्मी इसमें शामिल हैं। अग्निशमन अभियान में तीन इमारतें शामिल थीं और वे तीनों ढह गईं। हम 500 मीटर दूर से पानी ला रहे हैं, क्योंकि वाहन गलियों में प्रवेश नहीं कर सकते। क्षेत्रफल 8000 वर्ग गज से अधिक है। गोदाम में कोई अग्निशमन प्रणाली नहीं थी।"

नोएडा के आलोक विहार अपार्टमेंट में लगी आग

इससे पहले नोएडा के सेक्टर- 50 में आलोक विहार अपार्टमेंट के एक फ्लैट में शनिवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। अपार्टमेंट के छठे फ्लोर पर आग तब लगी जब फ्लैट के लोग ताला लगाकर कहीं गए थे। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दो गाड़ियों की मदद से फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग के कारण फ्लैट में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। 

ये भी पढ़ें-

यूपी: नोएडा के एक अपार्टमेंट के फ्लैट में लगी भीषण आग, मची चीख पुकार-देखें वीडियो

पति की मौत के बाद गर्भवती पत्नी से साफ कराया स्ट्रेचर, मेडिकल ऑफिसर से लेकर आया तक सब नपे