A
Hindi News दिल्ली दिल्ली की हवा हुई 'बेहद खराब', कई इलाकों में AQI 400 के पार

दिल्ली की हवा हुई 'बेहद खराब', कई इलाकों में AQI 400 के पार

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ रहा है। सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई।

दिल्ली की हवा हुई जानलेवा- India TV Hindi Image Source : ANI दिल्ली की हवा हुई जानलेवा
ठंड की शुरुआत होते ही देश की राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है। मौसम में बदलाव के साथ बढ़ रहे प्रदूषण से लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार बढ़ रहा है। सोमवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई और दिल्ली के कई हिस्सों में धुंध की मोटी परत छाई रही।
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में सुबह 9:00 बजे कुल वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 349 दर्ज किया गया। हालांकि, दिल्ली के 39 में से कम से कम दो मौसम केंद्रों, बवाना और जहांगीरपुरी ने वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में क्रमशः 401 और 412 दर्ज किया।
 
खराब श्रेणी में दिल्ली का AQI
इलाके AQI AQI
आनंद विहार  377
मुंडका  380
वजीरपुर  390
जहांगीरपुरी 407
आर के पुरम 368
ओखला 338
बवाना 400
विवेक विहार 370
नरेला 352
 
ड्रोन से पानी का छिड़काव
 
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को शहर के आनंद विहार इलाके में प्रायोगिक तौर पर ड्रोन से पानी का छिड़काव किया। आनंद विहार शहर के सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों में से एक है। इस दौरान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक शहर के औसत स्तर से अधिक है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में दिल्ली में 200 से अधिक 'एंटी-स्मॉग गन' तैनात हैं, जिनसे हवा की धूल को कम करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि यदि परीक्षण सफल रहा तो दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति और अधिक ड्रोन खरीदने पर विचार कर सकती है।
 
क्या है दिल्ली का तापमान?
 
वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सुबह 9:00 बजे न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो इस मौसम में औसत से तीन डिग्री अधिक है। आईएमडी ने बताया कि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 
 
AQI के वर्गीकरण के अनुसार, शून्य से 50 की श्रेणी को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें-