A
Hindi News दिल्ली दिल्ली में फिर 'गंभीर श्रेणी' में पहुंचा वायु प्रदूषण, एक्यूआई पहुंचा 400 के पार

दिल्ली में फिर 'गंभीर श्रेणी' में पहुंचा वायु प्रदूषण, एक्यूआई पहुंचा 400 के पार

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां एक्यूआई एक बार फिर 400 के पार पहुंच चुाक है और गंभीर श्रेणी को दर्शाने लगा है। दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है, बावजूद इसके दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है।

Air pollution again reaches severe category in Delhi AQI crosses 400 in delhi- India TV Hindi Image Source : ANI दिल्ली में फिर 'गंभीर श्रेणी' में पहुंचा वायु प्रदूषण

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण लोगों की जान लेने पर तुला हुआ है। शनिवार की सुबह जब लोग सोकर उठे तो उन्होंने स्मॉग की मोटी परत आसमान में घुली हुई पाई। दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगातार केंद्र और दिल्ली सरकार को फटकार लगाई जा रही है। बावजूद इसके दिल्ली के वायु प्रदूषण के स्तर में कुछ खास कमी देखने को नहीं मिल रही है। राजधानी दिल्ली का एक्यूआई एक बार फिर गंभीर की श्रेणी में पहुंच चुका है। दिल्ली में सुबह 8 बजे सीपीसीबी द्वारा एक्यूआई के आंकड़ें जारी किए गए। इसके मुताबिक दिल्ली में एक्यूआई 420 दर्ज की गई है। 

दिल्ली में कहां कितना है एक्यूआई

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग एक्यूआई दर्ज किया गया है। आनंद विहार में 457, अशोक विहार में 455, चांदनी चौक में 439, आरके पुरम में 421 एक्यूआई दर्ज किया गया है जो कि गंभीर श्रेणी को दर्शाता है। बता दें कि 0-5- एक्यूआई को अच्छा, 51-100 एक्यूआई को संतोषजनक, 101-200 एक्यूआई मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बेहद खराब और 401-500 एक्यूआई को गंभीर श्रेणी माना जाता है। इसके उपर एक्यूआई के जाने पर इसे बेहद गंभीर की श्रेणी में रखा जाता है। स्मॉग के कारण दिल्ली में आने-जाने वाली ट्रेनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनसाधारण एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से दानापुर जाने वाली ट्रेन 661 मिनट लेट हो गई। वहीं हजर निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस 110 मिनट लेट हो गई। वहीं रुनिचा एक्सप्रेस 24 मिनट देरी से चल रही है।

गोपाल राय ने कियी निरीक्षण

बता दें कि अक्तूबर महीने में एक्यूआई 371 दर्ज किया गया था, जो कि बहुत खराब श्रेणी को दर्शाता है। वहीं 22 नवंबर को दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने नरेला-सिंघु बॉर्डर पर ग्रेप 4 के नियमों की जांच की। ग्रेप 4 को लागू करने के बाद से दिल्ली में बीएस 4 रजिस्टर्ड डीजल संचालित मध्यम आकार के सामान वाहनों को और भारी सामान वाहनों को आने की मनाही है। केवल उन्हीं वाहनों को दिल्ली में आने की अनुमति है जो जरूरी सामानों को लाने और ले जाने का काम कर रहे हैं। गोपाल राय ने इसे लेकर कहा कि आप सरकार प्रदूषण के स्तर को कम करने में लगी हुई है। जिन वाहनों से वायु प्रदूषण हो रहा है, उन वाहनों को दिल्ली में घुसने की मनाही है।